Telangana news in hindi : तेलंगाना की राजनीति उस समय गरमा गई जब रेवंत रेड्डी सरकार ने AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया। इस फैसले से भाजपा नेता और गोशा महल विधायक टी राजा सिंह भड़क गए। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह के बहिष्कार का ऐलान कर दिया।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा में सबसे सीनियर विधायक को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है। उनका काम नए विधायकों को शपथ दिलाना और विधानसभा स्पीकर का चुनाव करवाना होता है।
तेलंगाना की चंद्रयानगुट्टा विधानसभा सीट से AIMIM के टिकट पर विधायक चुने गए अकबरुद्दीन ओवैसी असदुद्दीन ओवैसी के भाई हैं।
भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा कि ये राजा सिंह जब तक जिंदा है, AIMIM के सामने शपथ नहीं लेगा, अकबरुद्दीन ओवैसी के सामने शपथ नहीं लेगा।
उन्होंने कहा कि नई सरकार, कांग्रेस के नए मुख्यमंत्री बनने के बाद रेवंत रेड्डी और कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है। रेवंत रेड्डी हर बार कहते थे कि भाजपा, बीआरएस और एआईएमआईएम एक है। आज पता चल गया कि कौन किसके साथ है।