घोसी विधानसभा उपचुनाव : अखिलेश यादव ने मतदाताओं से की BJP को हराने की अपील

Webdunia
रविवार, 3 सितम्बर 2023 (19:20 IST)
Ghosi Assembly by-election : समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी को हराकर पूरे देश में एक संदेश देने की अपील की।
 
अखिलेश ने लखनऊ में जारी अपील में कहा, घोसी के मतदाताओं से आज मैं कुछ खास कहना चाहता हूं। आज से पहले पूरे देश में घोसी कभी भी इतना अधिक चर्चा में नहीं रहा, क्योंकि भाजपा के शासन में महंगाई, भ्रष्टाचार और अत्याचार से पीड़ित देशभर की जनता को लग रहा है कि घोसी की जनता भाजपा को हराकर पूरे देश को एक संदेश देगी कि दलबदल करने वाले नेताओं को अब वह खुलकर हराएगी और विधायकों को खरीदने वाली भाजपा को सबक सिखाएगी।
 
सपा प्रमुख ने कहा कि जनता उसी को चुनेगी, जो दुख-दर्द में उसके साथ खड़ा होता है और उसके काम भी आता है। घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव वर्ष 2022 में यहां से निर्वाचित दारा सिंह चौहान के सपा छोड़ भाजपा में शामिल होने और विधायक पद से इस्तीफा देने के कारण कराया जा रहा है। उपचुनाव के लिए आगामी पांच सितंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती आठ सितंबर को की जाएगी।
 
भाजपा ने इस उपचुनाव में चौहान को ही अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि सपा ने सुधाकर सिंह को टिकट दिया है। अखिलेश ने मतदाताओं के नाम जारी अपील में कहा, आप समूह बनाकर एक साथ वोट करने जाएं और किसी के दबाव में न आएं। अगर कोई दबाव डाले, तो तुरंत वीडियो बनाकर हमारे कार्यकर्ताओं को सूचित करें। अपना वोट जरूर डालें और याद रखें-एक भी वोट घटने न पाए, एक भी वोट बंटने न पाए।
 
उन्होंने कहा, सिर्फ मतदान ही नहीं, उसके बाद भी आठ तारीख को नतीजे आने तक चौकन्ने रहकर अपने मतों की निगरानी करें और जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही वापस आएं। अखिलेश ने कहा, आज जिस तरह से घोसी में जाति, धर्म और दल से परे हर कोई सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को जिताने के लिए तैयार है, वैसा उत्साह पहले कभी नहीं देखा गया।

उन्होंने कहा, सच तो यह है कि इस चुनाव में असली जीत सपा या सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह की नहीं, बल्कि जनता की होगी, इसलिए साइकल का बटन दबाएं और खुद को जिताएं!
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

heat wave in Delhi : दिल्ली में गर्मी ने दिला दी कोरोना काल की याद, श्मशान घाटों में शवों का अंबार

NEET मुद्दे को लेकर राहुल गांधी का कटाक्ष, मनोवैज्ञानिक रूप से टूट चुके हैं PM मोदी

अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, शराब घोटाले में थे गिरफ्तार

NEET पेपर लीक मामले पर बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सरकार किसी गुनाहगार को नहीं छोड़ेगी

सऊदी अरब में भीषण गर्मी का कहर, 900 से ज्‍यादा मृतकों में 35 पाकिस्तानी हाजी

सभी देखें

नवीनतम

NEET UG Paper Leak Case : मुख्य आरोपी ने कबूली प्रश्नपत्रों की व्यवस्था करने की बात, प्रत्येक परीक्षार्थी से की 40 लाख रुपए की मांग

PM मोदी का कश्‍मीर दौरा, बोले- आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा, वह दिन दूर नहीं जब...

NEET परीक्षा विवाद और बढ़ा, छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

रेणुकास्वामी हत्याकांड : CM सिद्धारमैया बोले- अभिनेता दर्शन को बचाने का मुझ पर कोई दबाव नहीं

NEET परीक्षा रद्द करने संबंधी याचिकाओं पर केंद्र, NTA को नोटिस, हाईकोर्ट में सुनवाई पर रोक

अगला लेख