अखिलेश ने साधा BJP पर निशाना, बोले- स्वास्थ्य विभाग में बदहाली से दर-दर भटकने को मजबूर जनता...

अवनीश कुमार
रविवार, 24 जुलाई 2022 (13:22 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के ऊपर जमकर हमला बोला और उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य व स्थानों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग में बदहाली के चलते जनता दर-दर भटकने को मजबूर है।

भाजपा सरकार कागजी विकास की गंगा बहाने में तो माहिर है किंतु विकास को धरातल पर उतारने में उसकी रुचि नहीं है।भाजपा सरकार में ऊपर से नीचे तक लापरवाही और भ्रष्टाचार का बोलबाला है।जुमलों के निर्देशों से सब कुछ ठीकठाक करने का दावा जनता के साथ धोखा नहीं तो क्या है?उत्तर प्रदेश में टार्च से इलाज, मरीज के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

प्रतापगढ़ के प्रताप बहादुर अस्पताल में बिजली कटौती के कारण टार्च की रोशनी में मरीज को टांके लगने की खबर सुर्खियों में है।मुख्यमंत्री जी के गृह जनपद गोरखपुर में ध्वस्त स्वास्थ्य व्यवस्था के तहत एक गर्भवती महिला ने जान गंवा दी।

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एक गर्भवती महिला को 4 घंटे तक इलाज नहीं मिल सका। अंततः उसने दम तोड़ दिया।राजधानी लखनऊ में जहां पूरी भाजपा सरकार विद्यमान है, कई निजी अस्पतालों में मरीजों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतों की बाढ़ आई हुई है।

लंबी फीस वसूली के बाद भी सही इलाज नहीं मिल रहा है।भाजपा राज में बीमार लोगों को आर्थिक-मानसिक रूप से ज्यादा बीमार बनाने के लिए जीवनरक्षक दवाओं के दामों में भारी वृद्धि हो गई है। सरकारी अस्पतालों में भी हालत में सुधार नहीं हो रहा है।

स्वास्थ्य क्षेत्र में अधिकारियों की लापरवाही के चलते राजधानी में डायरिया-बुखार का जोर है। संवेदनशील क्षेत्रों में संक्रमण रोकने में विभाग विफल है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश देते रहते हैं, पर उन पर कोई अधिकारी अमल नहीं करता है।

स्वास्थ्य मंत्री तो असहाय स्थिति में हो गए हैं।पूरा स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों की मनमानी का शिकार हो गया है। अब एंबुलेंस सेवा भी ठीक से नहीं चल रही है और न ही अस्पतालों में मरीजों को दवाएं मिल रही हैं। दवा खरीद में घोटाला हो चुका है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख