मुंबई। एयर इंडिया की क्षेत्रीय इकाई एलायंस एयर ने अपने पूरे नेटवर्क पर किफायती दरों पर हवाई टिकट की पेशकश की है। ये कीमतें 990 रुपए से शुरू हो रही हैं और सीमित अवधि के लिए है।
एलायंस एयर ने बयान जारी कर कहा कि 'स्वतंत्रता दिवस बिक्री मेला' के तहत रेल किराए से भी कम दाम पर हवाई टिकट उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि ट्रेन के यात्री भी विमान यात्रा कर सकें।
एयरलाइन ने कहा कि किफायती दरों पर 3 से 9 अगस्त के बीच टिकट बुक किए जा सकते हैं। यात्री किफायती दरों पर 3 अगस्त से 30 सितंबर के बीच यात्रा कर सकते हैं।