पहाड़ों पर बारिश का कहर, अल्मोड़ा में ताश के पत्तों की तरह ढह गया पुल

हिमा अग्रवाल
शनिवार, 6 जुलाई 2024 (23:36 IST)
almora bridge collapsed video viral it was connecting ramnagar to almora : उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। पहाड़ों पर हो रही बरसात ने आमजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। अल्मोड़ा जिले में एक पुल टूटकर बहने का वीडियो सामने आया है। शनिवार शाम बजे के करीब रामनगर से रानीखेत और अल्मोड़ा को जोड़ने वाला मोहान के पास पन्याली स्रोत पर बना पुल पानी के तेज बहाव को सहन नहीं कर पाया।
ALSO READ: Assam Flood : असम में बाढ़ से हाहाकार, 52 लोगों की मौत, 30 जिलों में 24 लाख से ज्‍यादा प्रभावित
इसके चलते उसका पिलर कमजोर हो गया, देखते ही देखते यह पुल क्षण भर मे ताश के पत्तों की तरह ढह गया। पुल के टूटने के कारण राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
ALSO READ: Kanwar Yatra 2024 : कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से, 5 करोड़ से अधिक कांवड़ियों के शामिल होने की उम्मीद, जानिए इस बार क्या होगा खास
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल में पहले एक तरफ झुकने के साथ दरारें आ गईं, जिसके चलते आवाजाही रोक दी गई, लेकिन शाम के समय अचानक से पुल भरभरा कर टूट गया। इसके चलते रामनगर से रानीखेत और अल्मोड़ा को जाने वाले दोनों तरफ फंस गए। फिलहाल यहां पर अब वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है।

हल्द्वानी में प्रशासन ने कराई मुनादी : उत्तराखंड प्रशासन द्वारा हल्द्वानी जिले में मुनादी करवाई जा रही है कि आने वाले कुछ दो-तीन दिन मुसीबत के है, यदि बहुत आवश्यक हो तो घरों से निकले, ट्रैवलिंग करें। लगातार हो रही बरसात के कारण नदी नाले उफान पर आ गए है, ऐसे में हल्द्वानी का कलसिया नाला भी उफान पर आ गया है, इसके उफान पर आने के कारण कलसिया क्षेत्र के कई मकान खतरे की रेखा में पहुंच गए है। जिसे चलते सिटी मजिस्ट्रेट, एडीएम, तहसीलदार समेत पुलिस टीम सड़कों पर आ गई है।

कलसिया प्रभावित क्षेत्र में मुनादी करवाई जा रही है, वही हल्द्वानी के अधिकांश क्षेत्र में बिजली भी कट हो गई है। टार्च की रोशनी में खतरे की जद में आए मकानों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। कलसिया नाला जनजीवन पर अपना कहर न बरपा दें, उसके लिए प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है कि लोगों को सुरक्षित रखा जायें।
हल्द्वानी में शनिवार शाम से मूसलाधार बारिश हो रही है। पहाड़ों से बारिश का पानी कलसिया नाला में जाकर मिल रहा है, जिससे वह उफान पर आ गई है। सड़के भी जलमग्न होने लगी है, यदि यह बारिश थमती नही है तो बड़ा संकट पैदा हो सकता है। स्थानीय प्रशासन लोगों से सतर्क रहने की अपील भी कर रहा है।

हल्द्वानी एसडीएम परितोष वर्मा का कहना है कि नैनीताल में मूसलाधार बारिश का अलर्ट है, जिसके चलते हमने सभी विभागों की टीमों को अलर्ट पर रखा है, पुलिस भी लगातार मौजूदा हालात पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। जो मकान कलसिया नाले से प्रभावित हो रहें है, उनमें रहने वाले लोग सुरक्षित स्थान काठगोदाम इंटर कॉलेज में शिफ्ट किया जा रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

आतंकवादी हमलों के पीड़ित और अपराधी को समान नहीं समझा जाना चाहिए : विक्रम मिसरी

MP : भाजपा नेता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, मामले को लेकर पार्टी ने दिया यह बयान

राहुल गांधी का डीयू दौरा विवादों में, विश्वविद्यालय ने जताया ऐतराज, भाजपा ने लगाया यह आरोप

शहबाज शरीफ की गीदड़भभकी, भारत-PAK के बीच जंग के हालात ले सकते थे खतरनाक मोड़

पिता को मरणोपरांत 'कीर्ति चक्र' से सम्मानित किए जाने पर बेटे ने कहा- इस सम्मान के लिए शुक्रिया पापा

अगला लेख