बलात्कार मामले में आलोक नाथ को अग्रिम जमानत

Webdunia
शनिवार, 5 जनवरी 2019 (23:25 IST)
मुंबई। मुंबई की एक अदालत ने शनिवार को अभिनेता आलोक नाथ को बलात्कार के एक मामले में अग्रिम जमानत दे दी। अभिनेता पर एक लेखिका एवं प्रोड्यूसर ने बलात्कार का आरोप लगाया था।
 
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एसएस ओजा ने नाथ को 5 लाख रुपए के मुचलके पर अग्रिम जमानत दी। इसका मतलब यह है कि अगर पुलिस अभिनेता को गिरफ्तार करती है तो पुलिस को मुचलका लेकर नाथ को छोड़ना पड़ेगा। मुंबई पुलिस ने 21 नवंबर को आलोक नाथ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किया था। महिला का आरोप है कि नाथ ने 19 साल पहले उनके साथ बलात्कार किया था। 
 
शिकायतकर्ता 90 के दशक की एक मशहूर टीवी शो के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में मीटू मुहिम के दौरान सोशल मीडिया पर आलोक नाथ के खिलाफ आरोप लगाया था, हालांकि महिला ने अपने पोस्ट में आलोकनाथ का नाम नहीं लिया था। लेकिन उनका कहना था कि आरोपी अभिनय की दुनिया का 'सबसे संस्कारी व्यक्ति' है। इसके बाद महिला ने शिकायत भी दर्ज की थी।
 
नाथ को परिवारिक और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने वाला किरदार अदा करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने 'मैने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ-साथ हैं' और 'विवाह' जैसी फिल्मों में काम किया है, हालांकि नाथ ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए शिकायतकर्ता पर मानहानि के लिए 1 करोड़ रुपए की मांग करते हुए मामला दर्ज किया है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज, 6 बार एसोसिएशन ने की CJI से मुलाकात

अगले साल बंगाल में कमल खिलेगा, घुसपैठ बंद होगी : अमित शाह

कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट, सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप

कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा नया समन, 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को जाएंगे नागपुर, RSS संस्थापक हेडगेवार स्मारक का करेंगे दौरा

अगला लेख