एक और अलवर कांड, पति को बांधकर महिला के साथ दरिंदगी

Webdunia
सोमवार, 17 जून 2019 (14:35 IST)
लखनऊ। अभी लोग राजस्थान के अलवर दुष्कर्म कांड को भूल भी नहीं पाए हैं कि उत्तर प्रदेश के रामपुर क्षेत्र में 4 लोगों ने पति को बांधकर ऐसी ही एक शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया। हालांकि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है।
 
जानकारी के मुताबिक रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र में 4 लोगों की दरिंदगी का शिकार हुई महिला पति के साथ बाइक दवा लेने जा रही थी। रास्ते में 4 लोगों ने दोनों को रोका और उनके साथ मारपीट की। आरोपियों ने पति को बांध दिया उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उसके सामने ही चारों ने पत्नी के साथ दुष्कर्म किया। साथ ही वारदात का वीडियो भी बना लिया। 
 
सामूहिक दुष्कर्म की यह घटना गत 11 जून की है। लोकलाज के डर से पीड़ित पति-पत्नी इस घटना पर चुप्पी साधे हुए थे, लेकिन आरोपियों ने घटना का वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद गत शनिवार को पीड़ितों ने परिजनों के साथ जाकर एसपी से शिकायत की। 
 
एसपी के आदेश पर मिलक पुलिस ने 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ देर रात गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने वीडियो में दिख रहे चार आरोपियों में से तीन की शिनाख्त कर ली है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 376डी, 323, 504, 66ई के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी डॉ. अजय पाल के मुताबिक इस मामले में 3 लोगों की पहचान कर ली गई है।
 
क्या था अलवर मामला : 26 अप्रैल को दोपहर 3 बजे के लगभग महिला पति के साथ बाइक से अलवर जिले के लालवाड़ी गांव से तालवृक्ष जा रही थी। थानागाजी-अलवर बायपास रोड पर उनकी बाइक के आगे 5 युवकों ने अपनी गाड़ियां अड़ाकर उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने महिला के पति के साथ मारपीट की और फिर उसे बंधक बना लिया। बाद सभी ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच थी।
 
आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म के साथ ही उसका वीडियो भी बनाया और वीडियो वायरल करने व पति की हत्या करने की धमकी दी। धमकी के डर से महिला ने 5-6 दिन तक मामला दर्ज नहीं कराया। बाद में जब आरोपियों ने वीडियो वायरल कर दिया तो पीड़ित पुलिस की शरण में पहुंचे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख