अंबेडकर नगर में एनकाउंटर, दुपट्टा खींचकर छात्रा की जान लेने वाले 2 आरोपियों को लगी गोली

हिमा अग्रवाल
रविवार, 17 सितम्बर 2023 (13:21 IST)
Ambedkar nagar news : उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में दुपट्टा खींचने वाले 2 शोहदे पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुए हैं। भागने के प्रयास में तीसरा आरोपी भी चोटिल हो गया।
 
पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 3 मनचलों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उनका मेडिकल कराने के लिए पुलिस सरकारी अस्पताल में ले जा रही थी। जैसे ही पुलिस की गाड़ी बसखारी के पास पहुंची तो आरोपियों ने टायलेट के बहाने गाड़ी रुकवाई।
 
गाड़ी रुकते ही मनचलों ने सिपाही की राइफल छीन ली और भागने लगे। सिपाही के अन्य साथियों ने तीनों शोहदों पर फायर खोल दिए, जिसमें हंसवर के हीरापुर बाजार में छात्रा का दुपट्टा खींचने और गिरी छात्रा पर बाइक चढ़ाने वाले दो आरोपियों को गोली लग गई है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
उल्लेखनीय है कि अंबेडकर नगर में शोहदों ने पहले साइकल से घर लौट रही छात्रा का दुपट्टा खींचकर नीचे गिराया और फिर मोटरसाइकल से उसका सिर कुचल दिया। जिसमें छात्रा की मौत हो गई। हंसवर थाना क्षेत्र के हीरापुर बाजार में हुई इस घटका का सीसीटीवी फुटेज आज सामने आया है। 
 
स्कूल आते-जाते छेड़खानी की शिकायत छात्रा ने अपने परिजनों से भी की थी। इस हादसे से कुछ दिन पहले छात्रा ने अपने अभिभावकों को बताया था कि कुछ युवक स्कूल आते-जाते हुए उसके साथ छेड़खानी कर रहे हैं, परिवार इन शोहदों से निपटने के लिए प्लान तैयार कर रहा था, उससे पहले ही छेड़छाड़ के दौरान हुए हादसे में छात्रा की मौत हो गई।
 
देखा जा सकता है कि बाइक सवार युवकों ने छात्रा का दुपट्टा खींचा और उसका बैलेंस बिगड़ गया। वह साइकल से गिर गई, वहीं  पीछे से छेड़छाड़ करने वाले युवक साथी उस पर से बाइक उतारकर फरार हो जाता है। छात्रा की सहपाठी उसको तुरंत उठाते हैं, इसी बीच आसपास के लोग इकट्ठा होकर छात्रा को नजदीक के अस्पताल में ले जाते हैं, जहां उसे मृत घोषित कर दिया जाता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की खास रणनीति, क्या अंदरूनी कलह से जूझ रही है पार्टी

रियासी आतंकी हमले की जांच में NIA का बड़ा एक्शन, राजौरी में ताबड़तोड़ छापेमारी

Kuno National Park : 3 चीतों की सेप्टिसीमिया से हुई थी मौत, अब बचाव के लिए उठाया गया यह कदम

क्या है समष्‍टि गुब्बी का संस्कृत से कनेक्शन, पीएम मोदी ने क्यों सराहा?

कौन हैं जनरल उपेंद्र द्विवेदी, जिन्होंने संभाली आर्मी चीफ की कमान?

सभी देखें

नवीनतम

मथुरा में भरभराकर गिरी पानी की टंकी, दर्दनाक हादसे में 2 महिलाओं की मौत, एक दर्जन घायल

Tamil Nadu में हिज्ब-उत-तहरीर के ठिकानों पर NIA की छापेमारी, 2 गिरफ्तार, युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का आरोप

लोनावला के भुशी बांध के समीप जलाशय में डूबने से महिला व लड़की की मौत, 3 बच्चे लापता

West Bengal में महिला को तालिबानी सजा, अवैध संबंध के आरोप में जोड़े से मारपीट का वीडियो

NEET-UG पेपर लीक के मामले में CBI का एक्शन, गोधरा से स्कूल मालिक गिरफ्तार

अगला लेख
More