अमित शाह का बड़ा बयान, योगी आदित्यनाथ के हाथ में इसलिए सौंपी थी यूपी की कमान

अवनीश कुमार
रविवार, 28 जुलाई 2019 (20:35 IST)
लखनऊ। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के पास प्रशासनिक अनुभव नहीं था। इन्होंने तो कभी म्यूनिसपैलिटी भी नहीं चलाई। हमने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने निष्ठा और परिश्रम के मानक पर योगीजी के हाथ में उत्तर प्रदेश का भाग्य सौंप दिया था इनके चयन पर लोगों को आश्चर्य हुआ। लेकिन आज हमें अपने उस फैसले पर संतोष है। 
 
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 शुभारंभ करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारत सरकार में गृह मंत्री के पद पर मौजूद अमित शाह ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में 65 हजार करोड़ के निवेश की 290 परियोजनाओं की नींव रख उत्तर प्रदेश सरकार को बधाई दी।
 
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मुझे मौका मिला जिसको लेकर मैं बेहद खुश हूं और साथ ही साथ आज इस कार्यक्रम के मंच से देश के बड़े औद्योगिक घरानों ने रोजगार की बौछार कर दी है जिसका फायदा हमारे युवाओं को मिलने जा रहा है।
 
इसके लिए जितनी भी प्रदेश सरकार की तारीफ की जाए उतनी कम होगी मैं इस मंच के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ साथ उन सभी लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दिन-रात एक किया है।
 
उन्होंने कहा कि मुझे कल्पना नही थी कि एक वर्ष के अंदर 25 प्रतिशत काम जमीन पर उतर जाएगा। देश में सबसे सफल इन्वेस्टर समिट गुजरात में हुई थी लेकिन उत्तर प्रदेश ने मुझे चौकाया है। 1 वर्ष में इतना निवेश हुआ यह काफी बड़ी उपलब्धि है।
 
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुझे याद है कि लखनऊ में फरवरी 2018 में जब 4 लाख 68 हजार करोड़ रुपए के निवेश के लगभग 1000 एमओयू हुए थे। तब भी मुझे बहुत खुशी हुई थी। आज उनको धरातल पर उतरता देख भी मैं बहुत खुश हूं। क्योंकि इतने कम समय में 25 प्रतिशत से ज्यादा एमओयू को जमीन पर उतारने के लिए मैं राज्य के मुख्यमंत्री और उनकी समग्र टीम को हृदय से बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

By election results 2024: लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव परिणाम

LIVE: महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 की लाइव कॉमेंट्री

LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 : दलीय स्थिति

LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 : दलीय स्थिति

Election Results : कुछ ही घंटों में महाराष्ट्र और झारंखड पर जनता का फैसला, सत्ता की कुर्सी पर कौन होगा विराजमान

अगला लेख