युद्धविराम न होता तो POK भारत का हिस्सा होता : अमित शाह

Webdunia
रविवार, 22 सितम्बर 2019 (13:32 IST)
मुंबई। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को अस्तित्व में लाने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि अगर नेहरू ने बेवक्त पाकिस्तान के साथ युद्धविराम की घोषणा नहीं की होती तो यह अस्तित्व में ही नहीं आता।
ALSO READ: PM मोदी से मिलकर भावुक हुए कश्मीरी पंडित, 370 हटाने पर हाथ चूमकर कहा- धन्यवाद
शाह ने कश्मीर का भारत में एकीकरण नहीं करने को लेकर नेहरू पर हमला करते हुए कहा कि इस मुद्दे को, नेहरू के बदले देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को अपने हाथों में लेना चाहिए था।
 
जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को समाप्त करने के केंद्र के फैसले और अगले महीने यहां होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर यहां एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस अनुच्छेद 370 की समाप्ति के पीछे राजनीति देखती है जबकि भाजपा इस तरह से नहीं सोचती है।
ALSO READ: कश्मीर में नेताओं को छोड़ने का सिलसिला शुरू, बांड भरो और ले लो रिहाई
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर अस्तित्व में ही नहीं आता अगर नेहरू ने बेवक्त पाकिस्तान के साथ युद्धविराम की घोषणा नहीं की होती। नेहरू के बदले सरदार पटेल को यह मुद्दा अपने हाथ में लेना चाहिए था।
 
शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 समाप्त करने के बाद कश्मीर में एक भी गोली नहीं चलाई गई है, कश्मीर में कोई अशांति नहीं है और आने वाले दिनों में आतंकवाद समाप्त हो जाएगा। बिना किसी का नाम लिए हुए शाह ने कहा कि कश्मीर में जिन 3 वंशों ने शासन किया, उन्होंने वहां भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो भी स्थापित नहीं करने दिया।
ALSO READ: ट्रंप का मोदी के साथ आना क्या कश्मीर पर भारत के रुख का समर्थन है?
उन्होंने कहा कि कश्मीर में जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उन्हें ठंड में भी पसीने छूट रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राकांपा सुप्रीमो शरद पवार को यह बताना चाहिए कि वे अनुच्छेद 370 की समाप्ति के पक्ष में हैं या इसका विरोध करते हैं?
 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के बाद देवेंद्र फडणवीस दोबारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे। राज्य में एक चरण में ही 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और परिणाम की घोषणा 24 अक्टूबर को होगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान सरकार से बातचीत करना व्यर्थ, सेना के साथ करना चाहता हूं बातचीत : इमरान खान

Chhattisgarh : दुर्ग में अवैध रूप से रह रहीं 2 बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार

Karnataka : बेलगावी में मठ का प्रमुख बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार

पहलगाम हमले पर भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का विवादित बयान, बोले- हमले के दौरान महिलाएं अगर हाथ जोड़ने की बजाय मुकाबला करतीं तो...

Corona के नए वैरिएंट से डरने की जरूरत नहीं, सावधानी अब भी जरूरी

अगला लेख