मेघालय की अंपति सीट से जीत दर्ज कर कांग्रेस बनी सबसे बड़ी पार्टी

Webdunia
गुरुवार, 31 मई 2018 (21:11 IST)
अम्पति (मेघालय)। मेघालय में प्रतिष्ठित अम्पति विधानसभा सीट के उपचुनाव में जीत के बाद कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई है।
 
कांग्रेस उम्मीदवार और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा की बड़ी बेटी मियानी डी शिरा ने सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) प्रत्याशी क्लेमेंट मोमिन को 3,191 मतों से हराकर उपचुनाव में जीत हासिल की। संगमा फिलहाल विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं।
 
मोमिन को सत्तारूढ़ मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस गठबंधन सरकार का समर्थन हासिल था जिसमें भारतीय जनता पार्टी, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अलावा 2 निर्दलीय विधायक शामिल हैं।
 
गत सोमवार को हुए उपचुनाव में रिकॉर्ड 90.55 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस जीत के साथ ही विपक्षी कांग्रेस 60 सदस्यीय विधानसभा में 21 सदस्यों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। इसके बाद सत्तारूढ़ एनपीपी के पास 20 सदस्य हैं।
 
मुख्य चुनाव अधिकारी फ्रेडरिक राय खारकोंगर ने बताया कि कांग्रेस उम्मीदवार शिरा को 14,259 वोट प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनपीपी के मामिन को 11,068 वोट हासिल हुए। निर्दलीय उम्मीदवार शुभांकर कोच को महज 360 वोट मिले।
 
संगमा के इस सीट को खाली करने के बाद यहां उपचुनाव कराया गया। वे इस सीट के अलावा सोंगसाक विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे। संगमा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार बकुल सी. हजोंग को 6,000 से ज्यादा वोटों से हराकर अम्पति सीट बरकरार रखी थी जबकि सोंगसाक सीट उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनपीपी उम्मीदवार एनडी शिरा को 1,300 से ज्यादा वोटों से हराया था। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

Sunday Read: सत्ता, सेक्स और साजिश – डोनाल्ड ट्रम्प और कुख्यात यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन की दोस्ती का काला अध्याय

नाइजर में आतंकवादी हमला, अगवा भारतीय की पत्नी ने सरकार से मांगी मदद

रमी खेलते दिखे महाराष्‍ट्र के कृषि मंत्री, रोहित पवार ने वायरल किया वीडियो

LIVE: संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक जारी

शशि थरूर बोले, राष्ट्र सर्वप्रथम, पार्टियां देश को बेहतर बनाने का माध्यम

अगला लेख