महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप' के चैयरमैन आनंद महिन्द्रा अक्सर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। इस बार आनंद महिन्द्रा अपने शानदार जवाब को लेकर चर्चा में हैं, जो उन्होंने एक यूजर को दिया है। आनंद महिंद्रा ने दो शानदार तस्वीरें ट्वीट पर शेयर कीं। इसके कैप्शन में उन्होंने तस्वीरों के बारे में जानकारी भी दी, लेकिन एक यूजर ने उनकी राष्ट्रीयता को लेकर सवाल पूछ लिया।
इसके बाद आनंद महिंद्रा ने ऐसा जवाब दिया कि वह इंटरनेट पर वायरल हो गया है। महिन्द्रा ने कैप्शन में बताया था कि 4 जुलाई को मैनहट्टन का आसमान।
ये तस्वीरें अमेरिका (USA) में 4 जुलाई को हुए एक समारोहों की थीं। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें मैनहट्टन के आकाश में पटाखों की अद्भुत रोशनी देखी जा सकती है! जब यूजर्स ने महिंद्रा की इस पोस्ट को देखा तो सैकड़ों यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
एक यूजर महिंद्रा से पूछा लिया कि क्या आप एक NRI (अनिवासी भारतीय) हैं? आनंद महिंद्रा ने यूजर्स के सवाल का जवाब बड़े ही गजब अंदाज में दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- बस न्यूयॉर्क में परिवार से मिलने आया हूं, इसलिए मैं एक एचआरआई (HRI) हूं। Heart (always) residing in India। मतलब, दिल हमेशा भारत में रहता है। उनके इस जवाब ने यूजर्स का दिल जीत लिया।