गुरुग्राम। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने रविवार को कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री द्वारा अपने राज्य में जहरीली शराब से होने वाली मौतों की तुलना भाजपा शासित राज्यों में अन्य जहरीली शराब त्रासदियों से करना शर्मनाक है।
विज ने कहा, बिहार के उपमुख्यमंत्री बहुत ही शर्मनाक बात कह रहे हैं। यदि आपने शराब पर प्रतिबंध लगा दिया है तो यह अच्छी बात है। लेकिन यह आपकी जिम्मेदारी है कि किसी भी राज्य से आपके राज्य में आने वाली शराब को रोका जाए।
वह हरियाणा और उत्तर प्रदेश से बिहार में की जाने वाली नकली शराब की आपूर्ति के मुद्दे पर तेजस्वी यादव के बयान के बारे में रविवार को गुरुग्राम में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। विज ने कहा, आप कह रहे हैं कि आप अपनी जिम्मेदारी निभाने में असमर्थ हैं और पूरी तरह से विफल हैं तथा अपनी कमजोरियों को दूसरों पर थोप रहे हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)