Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पशु तस्करों ने सिपाही को कुचलकर मार डाला

Advertiesment
हमें फॉलो करें animal smugglers
बरेली , गुरुवार, 27 सितम्बर 2018 (17:27 IST)
बरेली। बरेली जिले में पशु तस्करों ने गुरुवार को उन्हें रोकने का प्रयास कर रहे एक सिपाही को ट्रक से कुचल दिया।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने बताया कि तड़के करीब 4 बजे सीबीगंज थाने की परसाखेड़ा पुलिस चौकी के प्रभारी को कुछ पशु तस्करों के ट्रक पर सवार होकर रामपुर मार्ग पर जाने की सूचना मिली थी। इस पर तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस दल रवाना हुआ। रास्ते में सिपाही संजीव गुर्जर ने फतेहगंज के टोल प्लाजा के पास पशु तस्करों की गाड़ी रोकने की कोशिश की।
 
उन्होंने बताया कि इसी दौरान तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए अपनी गाड़ी को टोल प्लाजा के पास मोड़ दिया और गुर्जर उसकी चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चित्रकूट में 'शिवभक्त' भगवाधारी राहुल ने चला जीत का 'रामबाण'