Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अनुच्छेद 370 पर केंद्र के फैसले से बॉलीवुड सितारे खुश, कहा- सही मायनों में अब भारत 'एक' हुआ है

Advertiesment
हमें फॉलो करें dhara 370
, सोमवार, 5 अगस्त 2019 (20:17 IST)
मुंबई। बॉलीवुड सितारों परेश रावल, गुल पनाग और अनुपम खेर ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर से संबंधित अनुच्छेद 370 के निरसन पर केंद्र को बधाई दी है।
 
गृहमंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 पर संकल्प पत्र पेश किया और राज्य को 2 केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख में बांटने का एक अलग विधेयक पेश किया।
 
इस खबर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व भाजपा सांसद रावल ने कहा कि देश आज वास्तविक मायनों में एक हुआ है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि आज हमारी मातृभूमि की पूर्ण और वास्तविक स्वतंत्रता है। आज सही अर्थों में 'इंडिया' अब 'एक' हुआ है।
 
अभिनेत्री गुल पनाग ने इस फैसले की सराहना करते हुए इसे महत्वपूर्ण हिम्मती कदम बताया। वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि कश्मीर का समाधान शुरू हो गया है। उन्होंने इसे 'ऐतिहासिक दिन' बताते हुए कहा कि यह मुद्दा बहुत दिनों से लंबित था। जम्मू में पैदा हुए अभिनेता मोहित रैना ने कहा कि इस कदम से लोगों के लिए न केवल शिक्षा अपितु रोजगार में भी इजाफा होगा।
 
मैसी ने भी केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। अदाकारा रवीना टंडन ने कहा कि वे कश्मीर और कश्मीरियों के लिए शांतिपूर्ण विकास की कामना करती हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Jammu Kashmir Live Update : मोदी सरकार की बड़ी जीत, राज्यसभा में पास हुआ जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल