केजरीवाल का आरोप, बादल परिवार ने पंजाब को लूटा...

Webdunia
मंगलवार, 17 जनवरी 2017 (17:21 IST)
चंडीगढ़। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को सत्तारुढ़ बादल परिवार के खिलाफ अपना विरोध तेज करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने पंजाब को लूटा है और अगर आप की सरकार बनती है तो बुरे कार्यों के लिए उनकी जवाबदेही तय की जाएगी।
उन्होंने अपने इस आरोप को भी दोहराया कि आप को ठिकाने लगाने के लिए कांग्रेस की अकालियों के साथ मिलीभगत है। नदी जल के मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा कि अगर आप की सरकार बनती है तो वह मजबूती से पंजाब के अधिकारों की रक्षा करेंगे। बहरहाल उन्होंने एसवाईएल नहर मुद्दे को राजनीतिक मुद्दा बताया और कहा कि इससे इसी मुताबिक निपटा जाना चाहिए।
 
सत्तारुढ़ अकाली परिवार पर पंजाब को बर्बाद करने के लिए प्रहार करते हुए आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, पहली बार उन्हें ऐसे दल का सामना करना पड़ रहा है जो उनसे कड़ा मुकाबला कर रहा है। उन्होंने कहा, आप चाहती है कि बादल परिवार चुनाव में मुंह की खाए, ताकि विपक्षी दल के विधायक के तौर पर भी वे विधानसभा में प्रवेश नहीं कर पाएं।
 
उन्होंने कहा, बादल परिवार और मजीठिया के खिलाफ चुनावों में हमने अपने शीर्ष नेतृत्व को उतारा है। उनके कुकृत्यों के लिए उन्हें महज जेल में डालना महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि उनके अपवित्र पांव विधानसभा में नहीं पड़ें। 
 
उन्होंने कहा कि आप ने दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह को लांबी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ मैदान में उतारा है वहीं संगरूर के सांसद भगवंत मान को जलालाबाद सीट से शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ उतारा गया है। मजीठिया विधानसभा सीट से बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ पंजाब के वरिष्ठ नेता हिम्मत सिंह शेरगिल को आप ने उम्मीदवार बनाया है। (भाषा) 

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: केजरीवाल बोले, दिल्ली दुनिया की सबसे असुरक्षित राजधानी, अमित शाह से नहीं संभल रही

प्रियंका गांधी ने हिंदी में सांसद पद की शपथ ली, हाथ में थी संविधान की कॉपी

Jharkhand: एक और श्रद्धा वाकर हत्याकांड, लिव इन पार्टनर के 50 टुकड़े कर दिए, आरोपी गिरफ्तार

आगरा में मेट्रो के लिए सुरंग की खुदाई, 1700 मकानों में दरारें, दहशत में लोग

मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा, क्या बोले कपिल सिब्बल?

अगला लेख