आसाराम मामले के अहम गवाह की गोली मारकर हत्या

Webdunia
रविवार, 12 जुलाई 2015 (08:20 IST)
बरेली। प्रवचनकर्ता आसाराम के खिलाफ चल रहे बलात्कार के मामले के एक अहम गवाह की शाहजहांपुर जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में गवाहों के खिलाफ यह नौवां हमला है।
 
पुलिस ने बताया कि 35 साल के कृपाल सिंह को मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने शाहजहांपुर के पुवायां इलाके में उस वक्त गोली मार दी जब वह शुक्रवार की रात बाजार से अपने घर जा रहे थे। भागने से पहले दोनों हमलावरों ने कृपाल को आसाराम के खिलाफ गवाही देने को लेकर चेतावनी दी।
 
बरेली के अंचल अधिकारी मुकुल द्विवेदी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल हुए कृपाल को शाहजहांपुर से बरेली के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने शनिवार रात दम तोड़ दिया।
 
उन्होंने कहा कि कृपाल सिंह के शव को अंतिम संस्कार के लिए शाहजहांपुर ले जाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं।
 
अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट को दिए एक बयान में कृपाल ने आरोप लगाया था कि आसाराम से जुड़े लोग पिछले कुछ दिनों से उसे धमकी दे रहे थे।
 
पुलिस ने बताया कि कृपाल एक परिवहन कंपनी का कर्मचारी था जिसके मालिक की बेटी ने 2013 में राजस्थान के जोधपुर में 74 साल के आसाराम पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। कृपाल एक अहम गवाह था और करीब तीन महीने पहले आसाराम के खिलाफ उसका बयान अदालत में दर्ज किया गया था।
 
आसाराम सितंबर 2013 से जोधपुर की एक जेल में बंद है। दो महीने बाद आसाराम और उसके बेटे नारायण साई पर गुजरात के सूरत में दो बहनों ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया था।
 
आसाराम के मामले में गवाह पर हमले की पिछली घटना जनवरी में हुई थी जब उत्तर प्रदेश में ही उसके खानसामे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब तक नौ गवाहों पर हमले हो चुके हैं जिनमें दो की मौत हो चुकी है। (भाषा)

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया