यौन शोषण (Sexual Exploitation) के आरोप में अंतिम सांस तक कठोर कारावास की सजा भुगत रहे आसाराम (Asaram) ने जेल से बाहर आने के लिए कई बार जमानत (Bail) की अर्जी लगाई है।
आसाराम 15 से ज्यादा बार लोअर कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) तक में जमानत याचिका लगा चुका है लेकिन, आसाराम को जमानत नहीं मिल रही है।
<
Jodhpur: Asaram, who is serving a sentence in jail, danced fiercely on Mahashivratri
— आफताब खाँ सामाजिक कार्यकर्ता (@Aftabkhaa1) March 2, 2022
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >इस बीच आसाराम भजन संध्या में झूमता नजर आया है। जोधपुर सेंट्रल जेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में आसाराम नाचते और गाते हुए नजर आ रहा है।
जोधपुर सेंट्रल जेल में महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर किए गए भजन के आयोजन के दौरान आसाराम ने भी भाग लिया उसी दौरान किसी ने जेल में यह वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।