Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मंच ढहने से बाल-बाल बचे आशुतोष टंडन

हमें फॉलो करें मंच ढहने से बाल-बाल बचे आशुतोष टंडन
, रविवार, 10 सितम्बर 2017 (18:05 IST)
संत कबीर नगर। उत्तरप्रदेश के चिकित्सा शिक्षामंत्री आशुतोष टंडन 'गोपालजी' चोटिल होने से बाल-बाल बच गए, जब किसानों को ऋणमोचन योजना के तहत प्रमाणपत्र वितरण के दौरान मंच गिर गया।
 
दरअसल, स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में चिकित्सा शिक्षामंत्री एवं जिला प्रभारी टंडन लाभार्थियों को कर्ज माफी का प्रमाण पत्र दे रहे थे। प्रमाण पत्र देकर देने के बाद टंडन ने जैसे ही लोगों को सम्बोधित करना शुरू किया कि हल्के हवा के झोंके से आनन-फानन में बनाया गया मंच भरभराकर गिर गया और वे उसके नीचे दब गए। 
 
इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। मंच के पास मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दौड़कर मंत्री को बाहर निकाला। घबराए चिकित्सा शिक्षामंत्री टंडन बाहर आकर तत्काल अपनी गाड़ी में बैठ गए और गोरखपुर के लिए रवाना हो गए। 
 
इस घटना में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हाकिम सिंह तथा जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस शिशिर श्रीवास्तव भी घायल हो गए। उनका इलाज मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने किया। जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने कहा कि हवा के दबाव के कारण यह घटना हुई है। इसके पूर्व सुबह व्यवस्था में लगा एक मजदूर भी शॉर्ट सर्किट से घायल हो गया था लेकिन अधिकारियों ने उसके गश खाकर गिरने की बात कही है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलियाई टीम चेन्नई पहुंची, अभ्यास भी किया