बंगाल में 81, असम में 75 प्रतिशत मतदान

Webdunia
सोमवार, 4 अप्रैल 2016 (19:37 IST)
नई दिल्ली। असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज मतदान शांतिपूर्ण रहा और दोनों राज्यों में क्रमश: 75 प्रतिशत और 81 प्रतिशत से अधिक  वोट पड़े। 
निर्वाचन आयोग के अनुसार पहले चरण के मतदान में दोनों राज्यों में मतदाताओ ने काफी उत्साह दिखाया और मतदान प्रक्रिया में दिनभर तेजी देखने को मिली। निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक मतदान का समय खत्म होने के बाद भी मतदान केंद्रों पर लोगों की कतार खड़ी है, जिसके कारण मतदान प्रतिशत और बढ़ने की उम्मीद है।
        
आयोग के वरिष्ठ अधिकारी संदीप सक्सेना ने यहां बताया कि मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा और कहीं से किसी अप्रिय घटना की अब तक कोई सूचना नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में शाम पांच बजे तक 81 प्रतिशत तथा असम में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि अभी पूरे आंकडे नहीं मिले हैं और दोनों राज्यों में मतदान का प्रतिशत बढने की संभावना है।         
       
गुवाहाटी से मिली जानकारी के अनुसार कुछ क्षेत्रों में छिटपुट घटनाओं और ईवीएम मशीनों में मामूली गडबडियों को छोडकर मतदान सुचारु रूप से संपन्न हुआ है। राज्य में आज 65 सीटों के लिए मतदान कराया गया था। 
         
कोलकाता से मिली जानकारी में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के पहले चरण में 18 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले गए। 
 
असम में जिन उम्मीदवारों का भाग्य आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद हो गया, उनमें मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सर्वानंद सोनोवाल, असम गण परिषद के अध्यक्ष अतुल बोरा और कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री पवनसिंह घटोवर प्रमुख हैं। गोगोई ने सुबह अपनी पत्नी डॉली और बेटे एवं सांसद गौरव गोगोई के साथ मतदान किया।  
       
पहले चरण में 95 लाख से अधिक मतदाता 65 विधानसभा सीटों पर 539 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव मैदान में 43 महिला उम्मीदवार भी खड़ी है। यहां सत्तारूढ़ कांग्रेस, बीजेपी-असम गण परिषद-बीपीएफ गठबंधन और एआईयूडीएफ के बीच में कड़ा मुकाबला है।
 
राज्य में 3739 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है, जिनमें से 1992 अति संवेदनशील, 1241 को गंभीर और 999 मतदान केंद्र ऐसे क्षेत्रों में हैं जहां मोबाइल अथवा किसी तरह के फोन की सुविधा नहीं है। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की कुल 535 कंपनियों को तैनात किया गया।
        
कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष अंजन दत्ता ने भी मतदान किया। उनकी पुत्री अमगुरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही है। चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार पहले चरण में 134 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जबकि अन्य 78 मतदान केन्द्र ऐसे बनाए गए हैं जिनमें सभी मतदान अधिकारी महिलाएं हैं।
 
इस चुनाव में महत्वपूर्ण उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री पद के दो उम्मीदवार भी शामिल हैं। भारतीय जनता पार्टी ने क्षेत्रीय पार्टियों असम गण परिषद और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट से गठबंधन किया है और केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया है।
 
पहले चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री पवन सिंह, राज्य के कैबिनेट मंत्री गौतम रॉय, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रंजीत दत्त, अगप के पूर्व अध्यक्ष बी. गोस्वामी आदि शामिल हैं। पहले चरण में 280 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं। सत्तारूढ़ कांग्रेस ने सभी 65 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों को खड़ा किया है। इसके बाद भाजपा ने 54 सीटों और एआईयूडीएफ ने 27 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है।
 
पश्चिम बंगाल में 81 प्रतिशत मतदान  : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के पहले हिस्से में भारी मतदान हुआ। शाम 5 बजे तक 18 विधानसभा क्षेत्रों में 81 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। इन विधानसभा क्षेत्रों में से कई उन क्षेत्रों में हैं जहां पहले माओवादियों का प्रभुत्व था।
 
जिन 18 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से कई ने पहले माओवादी हिंसा झेली है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि अभी तक कहीं से हिंसा या अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। प्रदेश में पहले चरण का मतदान दो भागों में हो रहा है। दूसरे भाग में 11 अप्रैल को 31 सीटों पर मतदान होना है। (एजेंसियां)
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?