राजस्थान में RTU का प्रोफेसर गिरफ्तार, पास कराने के बदले छात्रा से कर रहा था सेक्‍स की मांग

Webdunia
गुरुवार, 22 दिसंबर 2022 (21:02 IST)
राजस्‍थान के कोटा में छात्रा को पास कराने के बदले में शारीरिक संबंध की मांग करने के आरोप में पुलिस ने राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में प्रोफेसर का सहयोग करने वाले एक छात्र को भी धरदबोचा है। दोनों आरोपियों को कल यानी गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

खबरों के अनुसार, कोटा में छात्रा को पास कराने के एवज में संबंध बनाने की मांग करने वाले राजस्थान के एक प्रोफेसर को उसके सहयोगी छात्र सहित गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की रिपोर्ट और ऑडियो क्लिप्स के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी की गई है।

एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार ने पहले षड्यंत्रपूर्वक पीड़िता को फाइनल ईयर के सेमेस्टर में फेल किया। इसके बाद छात्रा को पास करने के एवज में उस पर सेक्स करने का दबाव बनाया। इस काम में प्रोफेसर ने अपने ही एक स्टूडेंट का सहयोग भी लिया।

इस मामले को लेकर RTU में आज करीब 3 घंटे तक हंगामा हुआ। आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्र सुबह से ही यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। वे हाथों में बैनर-पोस्टर लिए नारेबाजी करते रहे।

बाद में वीसी ने कहा कि आरोपी एसोसिएट प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया है। 3 मेंबर्स की कमेटी ने प्रारंभिक जांच के बाद अपनी रिपोर्ट दी है। इसके आधार पर आरोपी को सस्पेंड किया गया है। इसके बाद स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन खत्म कर दिया।

आरोपी एसोसिएट प्रोफेसर लंबे समय से छात्राओं को फेल करता रहा है, फिर उन्हें पास करने के एवज में उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता है। पूर्व में भी आरोपी के खिलाफ शिकायतें थाने तक पहुंच चुकी हैं।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

राणा सांगा पर सपा सांसद की विवादित टिप्पणी पर राज्यसभा में भारी हंगामा, किसने क्या कहा?

राहुल गांधी प्रयागराज कुंभ में क्यों नहीं गए, रॉबर्ट वाड्रा ने बताया

मध्यप्रदेश में 30 मार्च से शुरु होगा जल गंगा संवर्धन अभियान, बोले CM डॉ. मोहन यादव, अभियान बनेगा जन आंदोलन

LIVE: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से राहत

प्राइवेट पार्ट में फंसा वॉशर, फायर फाइटर ने रिंग कटर की मदद से निकाला

अगला लेख