राजस्थान में RTU का प्रोफेसर गिरफ्तार, पास कराने के बदले छात्रा से कर रहा था सेक्‍स की मांग

Webdunia
गुरुवार, 22 दिसंबर 2022 (21:02 IST)
राजस्‍थान के कोटा में छात्रा को पास कराने के बदले में शारीरिक संबंध की मांग करने के आरोप में पुलिस ने राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में प्रोफेसर का सहयोग करने वाले एक छात्र को भी धरदबोचा है। दोनों आरोपियों को कल यानी गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

खबरों के अनुसार, कोटा में छात्रा को पास कराने के एवज में संबंध बनाने की मांग करने वाले राजस्थान के एक प्रोफेसर को उसके सहयोगी छात्र सहित गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की रिपोर्ट और ऑडियो क्लिप्स के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी की गई है।

एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार ने पहले षड्यंत्रपूर्वक पीड़िता को फाइनल ईयर के सेमेस्टर में फेल किया। इसके बाद छात्रा को पास करने के एवज में उस पर सेक्स करने का दबाव बनाया। इस काम में प्रोफेसर ने अपने ही एक स्टूडेंट का सहयोग भी लिया।

इस मामले को लेकर RTU में आज करीब 3 घंटे तक हंगामा हुआ। आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्र सुबह से ही यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। वे हाथों में बैनर-पोस्टर लिए नारेबाजी करते रहे।

बाद में वीसी ने कहा कि आरोपी एसोसिएट प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया है। 3 मेंबर्स की कमेटी ने प्रारंभिक जांच के बाद अपनी रिपोर्ट दी है। इसके आधार पर आरोपी को सस्पेंड किया गया है। इसके बाद स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन खत्म कर दिया।

आरोपी एसोसिएट प्रोफेसर लंबे समय से छात्राओं को फेल करता रहा है, फिर उन्हें पास करने के एवज में उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता है। पूर्व में भी आरोपी के खिलाफ शिकायतें थाने तक पहुंच चुकी हैं।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

LIVE: PM मोदी बोले- महाराष्ट्र ने कुर्सी फर्स्ट को नकारा, कोई ताकत 370 वापस नहीं ला सकती

15 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

LIVE: महाराष्ट्र में महायुति की जीत को उद्धव ठाकरे ने बताया सुनामी

अगला लेख