Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुजरात, राजस्थान में ATS और NCB की रेड, 230 करोड़ के नशीले पदार्थ जब्त

हमें फॉलो करें गुजरात, राजस्थान में ATS और NCB की  रेड, 230 करोड़ के नशीले पदार्थ जब्त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 28 अप्रैल 2024 (09:59 IST)
अहमदाबाद। गुजरात और राजस्थान में नशीले पदार्थ बनाने वाली 4 इकाइयों पर छापेमारी में टीम को 149 किलो एमडी, 50 किलो एफेड्रिन, 200 लीटर एसिटोन बरामद किया गया। जब्त नशीले पदार्थ की कीमत 230 करोड़ है। इस संबंध में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
 
अधिकारी ने बताया कि एटीएस को गोपनीय सूचना मिली थी कि अहमदाबाद निवासी मनोहरलाल एनानी और राजस्थान के कुलदीपसिंह राजपुरोहित ने मेफेड्रोन बनाने वाली इकाइयां स्थापित की हैं, जिसके बाद गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को छापेमारी की।
 
एटीएस के अनुसार, एनानी और राजपुरोहित के साथ-साथ उनके सहयोगियों की गतिविधियों पर नजर रखी गई, जिसके बाद राजस्थान के सिरोही और जोधपुर में स्थित इकाइयों और गुजरात में गांधीनगर के पिपलाज गांव और अमरेली जिले के भक्तिनगर औद्योगिक क्षेत्र में छापे मारे गए।
 
एटीएस ने 22.028 किलोग्राम (ठोस) मेफेड्रोन और 124 किलोग्राम तरल मेफेड्रोन बरामद की जिसकी कुल कीमत 230 करोड़ रुपए है। राजपुरोहित को गांधीनगर में छापेमारी के दौरान पकड़ा गया और एनानी को सिरोही से पकड़ा गया।
 
जांच के अनुसार, राजस्थान स्थित एक औद्योगिक इकाई में मेफेड्रोन के उत्पादन में संलिप्तता के मामले में 2015 में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) द्वारा पकड़े जाने के बाद एनानी 7 साल तक जेल में रहा था। आरोपी वलसाड जिले के वापी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कंपनी से कच्चा माल खरीद रहे थे।
 
यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि वे नशीले पदार्थ का उत्पादन कब से कर रहे थे, क्या उन्होंने इसे पहले बेचा था और पूरे गिरोह में कौन-कौन शामिल है। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महादेव बेटिंग एप मामले में अभिनेता साहिल खान गिरफ्‍तार, 15,000 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप