राम मंदिर निर्माण के वायदे पर अडिग योगी सरकार

Webdunia
मंगलवार, 6 जून 2017 (00:24 IST)
बलिया। उत्तर प्रदेश के कृषिमंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि राज्य की योगी सरकार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर जनता से किए गए वायदे को पूरा करने पर अडिग है और इस मसले का न्यायसंगत तथा संवैधानिक तरीके से ही हल निकाला जाएगा।
 
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक कार्यक्रम में भाग लेने कल शाम यहां आए कृषिमंत्री शाही ने कहा कि भाजपा ने राम मंदिर को लेकर जो भी वायदा किया है, वह उस पर अडिग है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राम मंदिर मसले का न्यायसंगत व संवैधानिक तरीके से ही हल निकलेगा।
 
शाही से पूछा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव के पूर्व सरकार बनने पर राम मंदिर निर्माण का वायदा किया था, लेकिन सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री दोनो पक्षों से बातचीत के आधार पर इस मसले के हल की बात कर रहे हैं। 
 
क्या यह योगी सरकार का यू टर्न नहीं है। इस पर शाही ने भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए वायदों को दोहराया तथा कहा कि योगी सरकार को बने हुए अभी ढाई माह ही हुए हैं। हम 20 वर्ष से सरकार नहीं चला रहे हैं। कृषिमंत्री ने कहा कि योगी सरकार चुनाव के समय लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए वायदे को पहले प्राथमिकता के आधार पर अमलीजामा पहना रही है।
 
उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में योगी राज में कानून का राज स्थापित हुआ है। आम जनता का विश्वास बढ़ा है। छेड़खानी तथा दिनदहाड़े लूट की घटनाओं पर अंकुश लगा है। कानून व्यवस्था पटरी पर आए, इसके लिए प्रयास हो रहा है।
 
शाही ने कर्ज माफी की घोषणा को योगी सरकार के अभूतपूर्व कदम की संज्ञा दी तथा कहा कि देश ही नहीं दुनिया में भी किसी सरकार ने ऐसा कार्य नहीं किया है। किसानों की एक लाख रुपए तक की ॠणमाफी को विपक्ष द्वारा ‘लालीपाप’ बताए जाने पर उन्होंने सफाई दी कि राज्य सरकार के खजाने में उपलब्ध धन के हिसाब से किसानों को राहत की व्यवस्था की गई है। (भाषा)
< > Ayodhya Ram temple Case, Uttar Pradesh government, Yogi Adityanath, Surya Pratap Shahi अयोध्‍या राम मंदिर निर्माण मामला, उत्‍तर प्रदेश सरकार, योगी आदित्‍यनाथ, सूर्य प्रताप शाही< >
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

कानपुर में आवारा सांड का आतंक, जिला जज के डिप्टी नाजिर की ली जान

आगरा की मस्जिद में मिला युवती का अर्द्धनग्न शव, बलात्कार की आशंका

Kuno Park से भटका चीता ग्वालियर पहुंचा, बकरी को बनाया शिकार, किसानों को किया अलर्ट

ईरान के राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग, जा रहे थे अजरबैजान

अगला लेख