बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 12 मई को खुलेंगे, यात्रा की तैयारियां जल्द शुरू होंगी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 14 फ़रवरी 2024 (16:47 IST)
Badrinath temple doors will open on 12th May: उत्तराखंड (Uttarakhand) में बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट भक्तों के लिए 12 मई को सुबह 6 बजे खोले जाएंगे। मंदिर के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। बद्रीनाथ-केदारनाथ (Badrinath-Kedarnath) मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने देहरादून में कहा कि परंपरा को ध्यान में रखते हुए, बुधवार को बसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्र नगर पैलेस में एक धार्मिक समारोह के बाद मंदिर के कपाट खोलने की तारीख और समय की घोषणा की गई।
 
अजय ने कहा कि समारोह में टिहरी के पूर्व शाही परिवार के सदस्य उपस्थित थे जिनमें टिहरी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, उनके पति मनुजेंद्र शाह और उनकी बेटी श्रीजा शाह शामिल थे। मंदिर के उद्घाटन से जुड़े अनुष्ठानों में टिहरी शाही परिवार एक अभिन्न हिस्सा है। यह मंदिर हर साल सर्दियों के दौरान बंद रहता है, क्योंकि यह बर्फ से ढंक जाता है। यह मंदिर 10,000 फुट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है।
 
अजय ने कहा कि बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख के ऐलान के साथ ही इस साल की यात्रा की तैयारियां जल्द शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चारधाम यात्रा ने पिछले 2 वर्षों में भक्तों की संख्या के मामले में नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। अजय ने कहा कि मंदिर समिति अपने आगामी बजट में यात्री सुविधाओं के लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान करेगी ताकि इस वर्ष और भी अधिक संख्या में श्रद्धालु तीर्थयात्रा के लिए आएं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख