गाय चोरी के आरोप में सिर मूंडा, चेहरे पर पोती कालिख

Webdunia
गुरुवार, 11 जनवरी 2018 (14:56 IST)
बलिया। जिले में हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं पर गाय चोरी के आरोप में 2 लोगों का कथित तौर पर सिर मुंडाने और उनके चेहरे पर कालिख पोतकर सरेआम घुमाने का मामला सामने आया है।
 
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि घटना रसड़ा कोतवाली की है और दोनों पक्षों ने इस संबंध में मामला भी दर्ज कराया है और इस संबंध में प्रवीण श्रीवास्तव ने सोनू एवं उमाराम नामक 2 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379 एवं 411 के तहत गाय चोरी का मामला दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना 9 जनवरी की है।
 
उन्होंने बताया कि अन्य मामला उमाराम ने दर्ज कराया है। उमाराम ने 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 500, 342, 323, 504, 506 एवं एससी/एसटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है।
 
उमाराम का आरोप है कि जब वह और सोनू 2 गायें खरीदकर रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नाथ बाबा मठिया के पास से जा रहे थे तभी हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर उन्हें पकड़ लिया और उनसे मारपीट की। इतना ही नहीं, उन्होंने उनका सिर मुंडा दिया और उनके चेहरे पर कालिख पोत दी तथा गर्दन में टायर बांधकर समूचे रसड़ा नगर में घुमाया और दोनों के हाथ में 'हम गाय चोर हैं' लिखी एक तख्ती भी पकड़ाई थी।
 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच कर रहे पुलिस उपाधीक्षक अवधेश चौधरी  उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेंगे।

इस बीच बहुजन समाज पार्टी ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। उत्तरप्रदेश विधानसभा में बसपा के उपनेता उमाशंकर सिंह ने गुरुवार को कहा कि गाय चोरी के आरोप को लेकर जिस तरह से हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने बर्बर आचरण किया, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

MP में छेड़छाड़ को लेकर दलित दंपति से मारपीट, जूतों की माला पहनाई, 10 लोगों के खिलाफ FIR

AAP नेताओं ने कभी निर्भया के लिए न्याय मांगा था, आज एक आरोपी का समर्थन कर रहे : स्वाति मालीवाल

पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज, ऐसा तो 8 साल का बच्चा भी नहीं करता

होटल में आग लगने से महिला फिजियोथेरेपिस्ट की मौत, इंजीनियर की हालत नाजुक

AI के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : Red Hat सीईओ

अगला लेख