ममता कुलकर्णी को बड़ा झटका, बैंक खातों पर लगी रोक

Webdunia
शनिवार, 30 जुलाई 2016 (19:50 IST)
ठाणे। ठाणे पुलिस ने करोड़ों रुपए के इफेड्रिन रैकेट के सिलसिले में पूर्व फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के गुजरात, मुंबई और कुछ आसपास के क्षेत्र स्थित कम से कम आठ बैंक खातों पर रोक लगा दी है जिसमें 90 लाख रुपए से अधिक राशि है।
 
अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ सरगना और उसके सहयोगी विक्की गोस्वामी से जुड़े मामले में ममता को पहले ही मुख्य आरोपी नामजद कर दिया गया है।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार मामले की जांच के तहत इन सभी आठ खातों पर इस सप्ताह रोक लगाई गई क्योंकि संदेह है कि उसकी संपत्ति और बैंक खातों से मादक पदार्थ गिरोह को मदद मिली।
 
पुलिस को पता चला कि मलाड स्थित एक निजी बैंक में ममता कुलकर्णी के एक खातें में ही 67 लाख रुपए (विदेशी मुद्रो में) है। बाकी 26 लाख रुपए कल्याण, बदलापुर (ठाणे), परेल, नरीमन पाइंट, धारावी, राजकोट और भुज स्थित उसके बैंक खातों में थे।
 
उन्होंने कहा कि जांचकर्ता ममता की बड़ी बहन और अन्य से भी पूछताछ कर रही है जो बैंक भुगतान से लेनदेन करते थे।
 
इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों की संपत्ति की जानकारी लेने के लिए अधिकारियों से संपर्क किया और उम्मीद है कि उन्हें कुर्क किया जाएगा।
 
इस मामले में कुल मिलाकर 17 आरोपी हैं जिसमें से 10 को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकी फरार हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ ठाणे जिला अदालत में पहले ही आरोपपत्र दायर कर दिया है। पुलिस ने पहले बताया था कि ममता की गिरोह में अहम भूमिका थी और उसने केन्या और दुबई में उसकी बैठकों में शामिल हुई, जहां मादक पदार्थ सौदे हुए थे।
 
गिरफ्तारियां तब हुई थीं जब पुलिस ने गत अप्रैल में महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित एवोन लाइफ साइंसेस लिमिटेड के परिसरों में छापा मारकर करीब 18.5 टन इफेड्रिन जब्त की जिसकी कीमत करीब दो हजार करोड़ रुपए है। (भाषा)
Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख