sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब दिल्ली के बाद बेंगलुरु के स्कूलों को मिली बम की धमकी, जांच के बाद फर्जी पाई गई

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bangalore schools receive bomb threats

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बेंगलुरु , शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 (14:35 IST)
Schools received bomb threats: बेंगलुरु (Bengaluru) के कम से कम 4 निजी स्कूलों को आज शुक्रवार सुबह बम की धमकी मिली जो जांच के बाद फर्जी पाई गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। इन स्कूलों को सुबह 7 बजकर 24 मिनट पर 'स्कूल के अंदर बम' शीर्षक से एक ई-मेल (e-mail) मिला। भेजने वाले ने दावा किया कि उसने संबंधित स्कूलों के कक्षों में कई विस्फोटक उपकरण रखे हैं।ALSO READ: दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम की धमकी, पुलिस जुटी जांच में
 
ई-मेल में लिखा था कि ट्राई नाइट्रो टॉल्यूइन रखे हैं : ई-मेल में कहा गया कि नमस्ते। मैं आपको यह बताने के लिए लिख रहा हूं कि मैंने स्कूल के कक्षों में कई विस्फोटक उपकरण (ट्राई नाइट्रो टॉल्यूइन) रखे हैं। विस्फोटकों को काले प्लास्टिक बैग में बड़ी कुशलता से छिपाया गया है। पुलिस ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने तत्काल पुलिस को यह जानकारी दी। इसके बाद बम निरोधक दस्तों और तोड़फोड़रोधी जांच दलों के साथ पुलिस संबंधित संस्थानों में पहुंची।
 
पुलिस ने बताया कि छात्रों और कर्मचारियों को तुरंत स्कूल परिसर से बाहर निकाला गया लेकिन जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेंट्रल डिवीजन (बेंगलुरु पुलिस) की सीमा में आने वाले कम से कम 4 स्कूलों को आज सुबह बम की धमकी वाला ई-मेल मिला जिससे अफरा-तफरी मच गई।ALSO READ: बम की धमकी वाले Email की जांच में उलझी पुलिस, Dark Web और VPN बने बड़ी चुनौती

नियम के अनुसार सभी जरूरी कदम उठाए गए। कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली। यह ई-मेल फर्जी पाया गया, वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 45 से अधिक स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं जिसके बाद छात्रों और अभिभावकों में दहशत फैल गई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राम मंदिर की प्रतिकृति देख खुश हुए पीएम मोदी, जानिए क्या बोले?