Karnataka : बेलगावी में मठ का प्रमुख बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 24 मई 2025 (23:57 IST)
Belgaum Karnataka News : कर्नाटक के बेलगावी में एक मठ के प्रमुख को एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने और उसके साथ बार-बार बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता को उसके परिवार द्वारा मठ ले जाया गया था, क्योंकि कुछ रिश्तेदारों ने सुझाव दिया था कि स्वामी उसकी बीमारी और अन्य समस्याओं को ठीक कर सकते हैं। 17 वर्षीय पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि अपराध 13 मई को हुआ।
 
यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी। पुलिस ने बताया कि जिले के रायबाग तालुक के मेकाली गांव स्थित राम मंदिर मठ के आरोपी, हठयोगी लोकेश्वर स्वामी (30) को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
ALSO READ: एजाज खान पर महिला ने लगाया बलात्कार का आरोप, दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने बताया कि पीड़िता को उसके परिवार द्वारा मठ ले जाया गया था, क्योंकि कुछ रिश्तेदारों ने सुझाव दिया था कि स्वामी उसकी बीमारी और अन्य समस्याओं को ठीक कर सकते हैं। पुलिस के अनुसार, 17 वर्षीय पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि अपराध 13 मई को हुआ। पुलिस के अनुसार पीड़िता ने बताया कि जब वह एक गांव में अपने रिश्तेदार के घर से अपने घर जा रही थी, तो आरोपी ने उसे लिफ्ट दी।
 
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने आरोप लगाया कि लोकेश्वर स्वामी ने उसका अपहरण कर लिया और 13 मई से 15 मई तक रायचूर और बागलकोट के लॉज में उसके साथ कई बार बलात्कार किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि अपराध के बाद उसने उसे महालिंगपुर बस स्टैंड पर छोड़ दिया और घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।
ALSO READ: MP के मंत्री का बयान, बलात्कार के आरोपी को पैर में नहीं, सीने में गोली मारनी चाहिए थी
पुलिस ने बताया कि मामला तब प्रकाश में आया जब पीड़िता ने घटना के कुछ दिन बाद अपने पिता को घटना के बारे में बताया। पुलिस ने बताया कि इसके बाद उसके पिता ने उसे इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रोत्साहित किया।
 
उन्होंने बताया, पीड़िता की शिकायत के आधार पर स्वामी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया और बृहस्पतिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

Corona के नए वैरिएंट से डरने की जरूरत नहीं, सावधानी अब भी जरूरी

तेज प्रताप और उनकी प्रेमिका को लेकर जीतनराम मांझी ने कसा तंज, बोले- किसने दिया किसी की जिंदगी बर्बाद करने का अधिकार

केरल में एक जगह का नाम पाकिस्तान मुक्कू, सरकार से बदलने का अनुरोध

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

Weather Update : महाराष्ट्र में जल्द ही दस्तक देगा मानसून, रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग में रेड अलर्ट

अगला लेख