द हिंदू अखबार की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजभवन में रात रुकने के लिए पहुंचे थे और उससे कुछ घंटे पहले ही यह घटनाक्रम सामने आया यौन उत्पीड़न के आरोप पर राज्यपाल बोस ने कहा कि वो ऐसे बनाए जा रहे नैरेटिव से घबराएंगे नहीं।
राज्यपाल ने बयान जारी कर कहा कि सत्य की जीत होगी। मैं इस तरह से बनाए जा रहे नैरेटिव से डरने वाला नहीं हूं। अगर कोई मुझे बदनाम करके कुछ चुनावी फायदा चाहता है तो भगवान उनका भला करे। लेकिन वे बंगाल में भ्रष्टाचार और हिंसा के ख़िलाफ मेरी लड़ाई को नहीं रोक सकते। पूर्व नौकरशाह रहे बोस को नवंबर 2023 में राज्यपाल नियुक्त किया गया था।
पार्टी ने कहा है कि बिना देरी और टालमटोल के इस मामले में जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए। महिला ने आरोप लगाया कि जब उनका यौन उत्पीड़न हुआ तो उन्हें 24 अप्रैल को राज्यपाल के सामने पेश होने के लिए कहा गया। महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उन्हें गुरुवार को भी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।