Helicopter crash : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शुक्रवार को एक हेलीकॉप्टर नीचे उतरते समय एक ओर झुक गया जिससे उसका पायलट घायल हो गया। हेलीकॉप्टर को इन दिनों चल रहे लोकसभा चुनावों के सिलसिले में एक सार्वजनिक रैली के लिए शिवसेना (यूबीटी) नेता सुषमा अंधारे को लेने जाना था।
ALSO READ: कौन हैं किशोरी लाल शर्मा, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर
अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे पायलट ने महाड में एक अस्थायी हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतारने की कोशिश की और उस दौरान हेलीकॉप्टर एक ओर झुक गया। उन्होंने कहा कि इस घटना में पायलट को चोटें आईं तथा हेलीकॉप्टर के रोटर ब्लेड क्षतिग्रस्त हो गए। यह हादसा सुषमा अंधारे के हेलीकॉप्टर में चढ़ने से पहले हुआ।
हादसे के बाद शिवसेना नेता सुषमा अंधारे ने कहा कि मैं ठीक हूं। मेरे साथ कैप्टन और असिस्टेंट तथा मेरा छोटा भाई विशाल गुप्ते भी ठीक है। चिंता की बात नही।
उल्लेखनीय है कि सुषमा महिला मेले में शामिल होने महाड़ से बारामती जा रही थी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पायलट को बाहर निकाला गया।