योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब महंगी हवाई यात्रा नहीं कर सकेंगे अधिकारी

अवनीश कुमार
रविवार, 1 अगस्त 2021 (13:17 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने अब बेवजह खर्चों पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश के बाद मुख्य सचिव की तरफ से जारी किए गए आदेश में स्पष्ट तौर पर खर्चों में कटौती किए जाने की बात कही गई है।मुख्य सचिव ने खर्चों में कटौती के लिए आदेश जारी करने के साथ ही विभागों को इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

लंबे समय से गैरजरूरी खर्चों को कम करने को लेकर योगी सरकार विचार-विमर्श कर रही थी, जिसके बाद मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने आज एक आदेश जारी करते हुए बेवजह खर्चों पर रोक लगा दी है। आदेश में कहा गया है कि हवाई यात्रा के लिए अधिकृत अफसर भी अब केवल इकानामी क्लास में ही यात्रा करेंगे।

वर्तमान वित्तीय वर्ष में एक्जीक्यूटिव और बिजनेस क्लास में यात्रा पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। इसके अलावा अधिकारियों को शासकीय कार्यों के लिए की जाने वाली यात्राओं को कम करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा कोई भी विभाग वर्तमान वित्तीय वर्ष में नए वाहन भी नहीं खरीदेगा।

जो वाहन पूरी तरह से खराब हो चुके हैं, उनके स्थान पर सरकार ने किराए पर वाहन की व्यवस्था करने को कहा है। सरकारी वाहनों के रखरखाव व ईंधन पर होने वाले खर्चे को भी कम करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं।

इसी के साथ बेवजह ऑफिस खर्च, अवकाश यात्रा सुविधा, कंप्यूटर मैंटेनेंस, स्टेशनरी, मुद्रण व प्रकाशन इत्यादि के खर्च में कमी करने का भी निर्देश दिया गया है और स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाए। जिस विभाग में इस आदेश का पालन कड़ाई से नहीं कराया जाएगा, वहां के जिम्मेदार अधिकारी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

बांग्लादेश में कसा चिन्मय कृष्ण दास पर शिकंजा, बैंक खाते से लेन-देन पर रोक

ऑडिट में खुलासा, BMW जैसी महंगी कारों के मालिक ले रहे सामाजिक पेंशन योजना का लाभ

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

सागर में भाजपा विधायक की बेटी से मारपीट, जान से मारने की दी धमकी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जर्मनी दौरे से निवेश का नया अध्याय प्रारंभ, एसीईडीएस को भोपाल में भूमि आवंटन पत्र जारी किया

अगला लेख