योगी सरकार का बड़ा फैसला, 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, जानिए आप कितने हैं तैयार...

अवनीश कुमार
सोमवार, 2 अगस्त 2021 (16:49 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 16 अगस्त से प्रदेश के विद्यालयों को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ खोलने का आदेश जारी किया गया है और वहीं 1 सितंबर से उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं।

बताते चलें कि लोकभवन में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और बेसिक शिक्षामंत्री सतीश द्विवेदी के साथ बैठक करने के बाद स्कूलों का संचालन दुबारा से शुरू करने का फैसला लिया है।उन्होंने राज्य के माध्यमिक शिक्षण संस्थानों को आगामी 16 अगस्त से आधी क्षमता के साथ खोलने का आदेश दिया है।वहीं उच्च शिक्षण संस्थानों को आगामी 1 सितंबर से खोलने की अनुमति दी गई है।

हालांकि सवाल यह भी है कि स्कूल खोलने के फैसले से अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कितने तैयार हैं। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी शिक्षण संस्थानों को कोरोना नियमों के साथ खोलने का आदेश दिया है।

मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में अध्ययन व अध्यापन शुरू करने से पहले सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थर्मामीटर, मास्क आदि की पूरी व्यवस्था कर ली जाए। दो गज की दूरी की अनिवार्यता के अनुरूप व्यवस्था की जाए। प्रत्येक संस्थान में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाए।

गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद विद्यालयों को बंद कर दिया गया था जिसके बाद से विद्यालय खोलने की मांग भी उठ रही थी जिसके चलते मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कोरोना की स्थिति को देखते हुए नए सत्र को शुरू करने के संबंध में कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए थे।

इसी क्रम में सोमवार को समीक्षा बैठक में टीम-09 अपनी तैयारी से साथ थी और वही टीम-09 की तैयारी की जानकारी लेने के बाद योगी सरकार ने आज बैठक में विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

क्या है भरतपुर रियासत के पूर्व राजपरिवार की लड़ाई, जो कोर्ट की दहलीज तक आई?

Pune Accident को लेकर राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, न्याय भी दौलत का मोहताज है

मातृशक्ति वंदन में नमो-नमो की गूंज, मोदी सरकार महिलाओं को बना रही है सशक्त

Kerala में भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Fresh COVID wave : लोकसभा चुनावों के बीच Coronavirus को लेकर आई डरावनी खबर, KP.1, KP.2 वैरिएंट के मरीज मिलने से हड़कंप

अगला लेख