बिहार कांग्रेस में कलह, हाईकमान के फैसले से टूट की ओर पार्टी

Webdunia
गुरुवार, 28 सितम्बर 2017 (10:59 IST)
पटना। बिहार में कांग्रेस की वैसे ही हालत खराब है। कई नेताओं का राजद से गठबंधन तोड़ देने का दवाब है क्योंकि लालू अब दागी हो चुके हैं। लेकिन आलाकमान गठबंधन नहीं तोड़ना चाहता इसके चलते बिहार कांग्रेस में कलह खुलकर सामने आ गई है। हाल ही में आलाकमान ने प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी का हटाकर उनकी जगह कैकब कादी को राज्य का नया प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है। आलाकमान का यह फैसला भी अधिकतर कार्यकर्ताओं को पसंद नहीं आ रहा है।
 
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक अशोक चौधरी की जगह लेने वाले कादरी के सम्मान में राज्य के कांग्रेस हेडक्वॉटर में एक कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन यहां कई विधायक नहीं पहुंचे। राज्य के 27 पार्टी विधायकों में से 26 नदारद थे। विधायक सिद्धार्थ सिर्फ कार्यक्रम में पहुंचे, जबकि करीब 15 विधायक और एमएलसी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी के घर उनसे मिलने पहुंचे। हालांकि उन विधायकों के नाम जाहिर नहीं किए गए, लेकिन इसे बगावत के तौर पर ही देखा जा रहा है। हालांकि चौधरी को दल-बदल विरोधी कानून से पार पाने के लिए 18 विधायकों के समर्थन की जरूरत है।
 
हाईकमान की ओर से पद लिए जाने पर चौधरी ने भी खासी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि उनकी दो पीढ़ियों ने बिहार में सिर्फ कांग्रेस के लिए काम लिया लेकिन उनका इस तरह से पद से हटाया जाना बेहद गलत है। पार्टी के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस के फैसले का सम्मान करते हैं। वहीं कादरी के चार्ज लेने के बाद उन्होंने अपना पहला फैसला लिया कि वे सृजन घोटाले में नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे।
 
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष बनाए गए कैकब कादरी ने राजद की खुल कर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि राजद से तालमेल स्वाभाविक है और आगे भी जारी रहेगा। प्रभारी बनाए जाने के बाद बुधवार को पहली बार सदाकत आश्रम पहुंचे कादरी ने कहा कि बिहार में कांग्रेस मजबूती से उभरेगी।
 
उल्लेखनीय है कि बिहार में गठबंधन टूटने के बाद से ही आलाकमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से नाराज था। पार्टी के अंदर गुटबाजी चरम पर थी और बयानबाजी जारी थी। चौधरी पर पिछले दिनों विधायकों को बरगलाने और पार्टी तोड़ने का आरोप लगा था। कांग्रेस नेतृत्व के हस्तक्षेप के बाद बिहार में कांग्रेस विधायकों का बिखराव होने से बच गया था।
Show comments

जरूर पढ़ें

Gold : सोना होने वाला है सस्ता, जानिए किन कारणों से गिर सकते हैं दाम

ईदगाह और हामिद का चिमटा... Waqf की बहस में क्यों हुआ प्रेमचंद की इस कहानी का जिक्र?

बला की खूबसूरत हैं थाईलैंड की 38 साल की प्रधानमंत्री, PM मोदी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

EPFO क्लेम प्रोसेस को सरकार ने बनाया और भी आसान, इन परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

क्या बदलेगा वक्फ कानून को लेकर, 8 पॉइंट्‍स से समझिए

सभी देखें

नवीनतम

सरकार ने जब सारी संपत्ति बेच ली फिर उसकी नजर वक्फ पर पड़ी : रामगोपाल यादव

इजराइल के एयर स्ट्राइक में गाजा में 27 लोग मारे गए, 70 से अधिक अन्य घायल

वैश्विक व्यवस्था में हो रही उथल-पुथल, हर क्षेत्र को खुद पर ध्यान देना होगा : जयशंकर

जद (यू) नेता ने वक्फ विधेयक पर पार्टी के रुख को लेकर इस्तीफा दिया

क्या प्रमुख मंदिरों का प्रबंधन करने वाले न्यासों में गैर हिंदुओं को जगह मिलेगी : इम्तियाज जलील

अगला लेख