बिहार कांग्रेस में कलह, हाईकमान के फैसले से टूट की ओर पार्टी

Webdunia
गुरुवार, 28 सितम्बर 2017 (10:59 IST)
पटना। बिहार में कांग्रेस की वैसे ही हालत खराब है। कई नेताओं का राजद से गठबंधन तोड़ देने का दवाब है क्योंकि लालू अब दागी हो चुके हैं। लेकिन आलाकमान गठबंधन नहीं तोड़ना चाहता इसके चलते बिहार कांग्रेस में कलह खुलकर सामने आ गई है। हाल ही में आलाकमान ने प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी का हटाकर उनकी जगह कैकब कादी को राज्य का नया प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है। आलाकमान का यह फैसला भी अधिकतर कार्यकर्ताओं को पसंद नहीं आ रहा है।
 
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक अशोक चौधरी की जगह लेने वाले कादरी के सम्मान में राज्य के कांग्रेस हेडक्वॉटर में एक कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन यहां कई विधायक नहीं पहुंचे। राज्य के 27 पार्टी विधायकों में से 26 नदारद थे। विधायक सिद्धार्थ सिर्फ कार्यक्रम में पहुंचे, जबकि करीब 15 विधायक और एमएलसी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी के घर उनसे मिलने पहुंचे। हालांकि उन विधायकों के नाम जाहिर नहीं किए गए, लेकिन इसे बगावत के तौर पर ही देखा जा रहा है। हालांकि चौधरी को दल-बदल विरोधी कानून से पार पाने के लिए 18 विधायकों के समर्थन की जरूरत है।
 
हाईकमान की ओर से पद लिए जाने पर चौधरी ने भी खासी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि उनकी दो पीढ़ियों ने बिहार में सिर्फ कांग्रेस के लिए काम लिया लेकिन उनका इस तरह से पद से हटाया जाना बेहद गलत है। पार्टी के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस के फैसले का सम्मान करते हैं। वहीं कादरी के चार्ज लेने के बाद उन्होंने अपना पहला फैसला लिया कि वे सृजन घोटाले में नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे।
 
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष बनाए गए कैकब कादरी ने राजद की खुल कर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि राजद से तालमेल स्वाभाविक है और आगे भी जारी रहेगा। प्रभारी बनाए जाने के बाद बुधवार को पहली बार सदाकत आश्रम पहुंचे कादरी ने कहा कि बिहार में कांग्रेस मजबूती से उभरेगी।
 
उल्लेखनीय है कि बिहार में गठबंधन टूटने के बाद से ही आलाकमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से नाराज था। पार्टी के अंदर गुटबाजी चरम पर थी और बयानबाजी जारी थी। चौधरी पर पिछले दिनों विधायकों को बरगलाने और पार्टी तोड़ने का आरोप लगा था। कांग्रेस नेतृत्व के हस्तक्षेप के बाद बिहार में कांग्रेस विधायकों का बिखराव होने से बच गया था।
Show comments

जरूर पढ़ें

तुम्हें बाप की कसम है, अगर हम नेता बनें तो वोट मत देना

इश्क की खातिर की LoC पार, PoK के युवक से निकाह की ख्वाहिशमंद फातिमा गिरफ्तार

सुरक्षाबलों के लिए क्‍यों चुनौती बन रहे आतंकी, BSF अधिकारी ने दिया यह जवाब...

केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश, आप नेता भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप

Dehradun : अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों को फंसाने का डाला दबाव, आरोपी महिला पर मामला दर्ज

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : चक्रवाती तूफान फेंगल ने दी दस्तक, इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी

इमरान खान की बढ़ीं मुश्किलें, दंगा मामले में दोषी करार

कुरान बेअदबी केस में AAP विधायक नरेश यादव दोषी करार, अदालत ने सुनाई 2 साल की सजा

वसूली मामले में AAP विधायक नरेश बाल्यान गिरफ्तार, आप ने किया बचाव

बांग्लादेश में 2 और हिंदू ब्रह्मचारी गिरफ्तार, अल्पसंख्यकों के मुद्दों पर सरकार ने दिया यह बयान

अगला लेख