पेट में लगी गोली, यात्रियों की जान बचाने के लिए चलाता रहा जीप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 7 दिसंबर 2024 (15:29 IST)
bihar news in hindi: बिहार के भोजपुर जिले में जीप चालक संतोष सिंह ने साहस और बहादुरी का परिचय देते हुए पेट में गोली लगने के बाद भी कुछ किलोमीटर तक वाहन चलाकर अपने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की। जिसने भी जीप ड्राइवर के इस बहादुरी भरे कारनामे के बारे में सुना उसकी सराहना किए बिना नहीं रह सका। 
 
पुलिस ने बताया कि सिंह एक तिलक समारोह से लौट रहे थे और उनकी जीप में 14-15 लोग सवार थे, रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने झौआं गांव के पास वाहन का पीछा किया और गोलीबारी की, जिसमें एक गोली सिंह के पेट में लग गई। पुलिस ने बताया कि सिंह ने अपनी चोट और असहनीय दर्द के बावजूद वाहन नहीं रोका और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए कुछ किलोमीटर तक गाड़ी चलाते रहे। सिंह ने आखिरकार एक सुरक्षित स्थान पर वाहन रोका।
 
आरा के जगदीशपुर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि आरा (भोजपुर जिला मुख्यालय) के एक अस्पताल में सर्जरी के बाद सिंह की गोली निकाल दी गई है। वह खतरे से बाहर हैं.. वह कुछ और दिनों तक चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे।
 
उन्होंने कहा कि पीड़ित के परिजनों की शिकायत के आधार पर एक मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। एसडीपीओ ने कहा कि मामले की जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने उसी दिन इलाके में एक और वाहन को निशाना बनाया था। उन्होंने कहा कि जांच में पुलिस की सहायता के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को लगाया गया है।
 
एसडीपीओ ने बताया कि जीप में सवार यात्रियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के स्केच तैयार कराए हैं और आरोपियों की पहचान करने में ग्रामीणों की मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जीप चालक का बयान भी दर्ज कर लिया है।
edited by : Nrapendra gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

ओडिशा में बड़ा रेल हादसा, कटक में पटरी से उतरी कामाख्‍या एक्सप्रेस

पीएम मोदी बोले, RSS भारत की अमर संस्कृति का वट वृक्ष

आयकर विभाग का इंडिगो पर 944 करोड़ का जुर्माना

मन की बात में मोदी बोले, त्योहार विविधता में एकता दर्शाते हैं

LIVE: नागपुर में पीएम मोदी बोले, स्मृति मंदिर संघ सेवा का पवित्र तीर्थ

अगला लेख