चोर का पुलिस को चैलेंज, हमें पकड़ने की कोशिश मत करना, स्‍कूल के बोर्ड पर ये क्‍या लिख गए चोर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 7 दिसंबर 2024 (15:25 IST)
चोर कई बार चोरी करने के साथ कुछ ऐसी दिलचस्‍प चीजों को भी अंजाम दे जाते हैं कि सोशल मीडिया में वायरल हो जाती हैं। अब चोरों ने पुलिस को एक चैलेंज दे डाला है। स्कूल में चोरी करने के बाद आरोपी ने बोर्ड पर जो चैलेंज लिखा उसे देखकर पुलिस को भी हंसी आ गई। उन्‍होंने बोर्ड पर मिशन नाकाम भी लिखा और बच्‍चों को स्‍कूल नहीं आने की सलाह भी दे डाली। पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।

बता दें कि मध्‍यप्रदेश के बड़वानी जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के भासकुर चौकी के ग्राम मोरानी के सरकारी स्कूल में बीती रात चोरों की अजीब-ओ-गरीब करतूत सामने आई। शुक्रवार सुबह 10 बजे स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक गांव के सरकारी विद्यालय में चोरी की घटना घटी। चोर छत का ताला तोड़कर घुसे और स्कूल के रसोई घर में रखे सामान को अस्त-व्यस्त कर गैसे चूल्हे में लगे गैस सिलेंडर को लेकर रफूचक्कर हो गए।

चोरों ने स्कूल के कार्यालय का ताला खोलने का असफल प्रयास भी किया मगर दरवाजा नहीं खोल पाए। जिससे नाराज चोरों ने स्कूल कार्यालय के दरवाज़ा नहीं खुलने पर उदासी वाला स्माईली का लोगो बनाकर लिख दिया ‘नाकाम मिशन’

बता दें कि चोर कक्षाओं में लगे पंखे निकाल ले गए। जबकि जाते वक्‍त स्कूल के बोर्ड पर लिख गए कि— हमें पकड़ने की कोशिश मत करना, क्योंकि चोर को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।

क्‍या कहा ग्रामीणों ने : गांव मोरानी के ग्रामीणों ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि हमारे गांव के सरकारी स्कूल में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। साथ ही चोरों ने खुले तौर पर पुलिस को भी चैलेंज दे डाला। और स्कूल की कक्षा के बोर्ड पर उन्हें न पकड़ने की कोशिश करने का चैलेंज लिख दिया। बच्चों के लिए लिखा कि कल स्कूल मत आना। उन्होंने बताया कि स्कूल से चोर गैस की टंकी, चाय बनाने का चूल्हा सहित पंखे खोलकर ले गए।

क्‍या क्‍या हुआ चोरी : शासकीय हाई स्कूल मोरानी के प्रधान अध्यापक प्रभारी प्राचार्य रविंद कुमार करिल ने बताया कि गुरुवार-शुक्रवार की रात को सरकारी स्कूल में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए स्कूल से एक गैस सिलेंडर, एक गैस चूल्हा, दस छत पंखे, दो स्टेशनरी बोर्ड, तीन दीवार घड़ी सहित एक बीएलओ किट बैग की चोरी कर रफूचक्कर हो गए। हमने भासकुर चौकी पर लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

अमित शाह ने की घोषणा, नक्सलवाद प्रभावित जिलों की संख्या घटकर 12 से रह गई 6

मध्यप्रदेश में फिर चलेगी सरकारी बसें, मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा को कैबिनेट की मंजूरी, सरकारी कर्मचारियों के बढ़े भत्ते

BJP में 75 की उम्र में Retirement का नियम नहीं, PM मोदी पर संजय राउत के बयान पर क्यों भड़के बावनकुले

आलीशान कोठी को बना दिया पोर्न स्‍टूडियो, काली फिल्‍म में आती थी खूबसूरत मॉडल्‍स, एक घंटे में 5 लाख कमाई

अगला लेख