बिहार : नीतीश के पर्यटन मंत्री के बेटे की दबंगई, बच्चों पर तानी बंदूक

Webdunia
सोमवार, 24 जनवरी 2022 (09:33 IST)
बेतिया। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में पर्यटन मंत्री नारायणप्रसाद के बेटे बबलू की दबंगई से लोग भड़क उठे हैं। घटना जिले के बेतिया की है, जहां मंत्रीजी के बगीचे में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इतने में बबलू वहां पहुंच गया। बच्चों को खेलता देख वह आगबबूला हो गया और बिना कुछ पूछे उनकी पिटाई कर दी। इस दौरान जब कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी और रौब दिखाते हुए बदूंक बच्चे पर तान दी।
 
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया गांव की है। खबरों के मुताबिक  गांव के ही कुछ बच्चे मंत्री के बगीचे में खेल रहे थे। तभी मंत्री पुत्र अपने सहयोगियों के साथ गाड़ी से पहुंचा और बच्चों की पिटाई करने लगे। जब गांव की महिलाओं और बच्चों के परिजनों ने इसका विरोध किया तो मंत्री पुत्र के सहयोगियों ने फायरिंग कर दी और महिलाओं की भी पिटाई कर दी।

घटना से आक्रोशित लोगों ने मंत्री की उस गाड़ी को घेर लिया, जिस पर सवार होकर मंत्री पुत्र अपने सहयोगियों के साथ पहुंचा था। बाद में ग्रामीणों का आक्रोश देखकर मंत्री पुत्र और उसके सहयोगी मौके से फरार हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने लगी।
 
मामले में पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने अपनी तरफ से सफाई दी है। मंत्री का कहना है कि उनके पुरखों की 2 बीघा जमीन पर स्थानीय ग्रामीण अतिक्रमण कर रहे हैं, जिसे हटवाने के लिए सबसे पहले उनके भाई वहां पहुंचे थे। भाई के साथ मारपीट की खबर फोन पर मिलने पर चाचा की मदद के लिए बेटा बबलू और उसके साथी वहां पहुंचे। 
 
स्थानीय लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की है। ग्रामीणों ने लाइसेंसी पिस्टल और रायफल छीन लिया है। हमारे बेटे और उनके लोगों पर स्थानीय लोगों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया।

हमले में उन्हीं के पत्थर से कुछ बच्चों को चोट लग गई है, जिससे बच्चों के घायल होने की सूचना सामने आ रही है। जो गाड़ी वहां क्षतिग्रस्त मिली है, वो सरकारी नहीं है। सरकारी गाड़ी मेरे घर पर थी। लेकिन मेरी प्राइवेट गाड़ी वहां गई थी और उस पर मंत्री का बोर्ड ढंककर लगा था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Mahakumbh Stampede : महाकुंभ हादसे पर भावुक हुए CM योगी, गला रुंधा, छलके आंसू, मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख का ऐलान

Mahakumbh Stampede : महाकुंभ भगदड़ में 30 लोगों की मौत, 60 घायल, क्या किसी की साजिश, जांच में होगा खुलासा

Deepseek ने क्यों मचाई शेयर मार्केट में खलबली? ये AI दे रहा है Chatgpt, Google Gemini को टक्कर

श्रद्धालु 10 किलोमीटर पैदल चल रहे, रसूखदार दिखा रहे रुतबा, ये कैसी व्‍यवस्‍था, VIP कल्‍चर पर भड़के शंकराचार्य

मोदी ने लगाया कांग्रेस और आप पर 2 - 2 पीढ़ी को बर्बाद करने का आरोप, की कमल को वोट देने की अपील

सभी देखें

नवीनतम

27 साल बाद कुंभ में मिला शख्‍स, बन गया अघोरी साधु, परिवार को पहचानने से किया इनकार

Mahakumbh Stampede : मौनी अमावस्या पर 7 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाईं डुबकी, 30 की भगदड़ में मौत, प्रयागराज महाकुंभ से जुड़े 10 बड़े अपडेट

देश में डिजिटल भुगतान 11.1 फीसदी बढ़ा, RBI ने जारी किए आंकड़े

Maharashtra : मंत्री नितेश राणे ने की बोर्ड परीक्षाओं के दौरान बुर्का पहनने पर प्रतिबंध की मांग

महाकुंभ भगदड़ में छतरपुर की महिला की मौत, CM यादव ने जताया दु:ख, परिजन को 2 लाख रुपए की सहायता

अगला लेख