नैनीताल चिड़ियाघर में जैव सुरक्षा, निगरानी प्रणाली मजबूत की गई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 16 मई 2025 (14:32 IST)
Uttarakhand news in hindi : पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू के खतरे के बाद नैनीताल स्थित जीबी पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान में आगंतुकों और वन्यजीवों की सुरक्षा के मद्देनजर जैव-सुरक्षा एवं निगरानी प्रणाली और सुदृढ़ कर दी गई।
 
नैनीताल वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी चंद्र शेखर जोशी ने बताया कि भारत सरकार की ‘एवियन इन्फ्लुएंजा’ कार्य योजना-2021 के तहत जारी राष्ट्रीय दिशानिर्देशों के अनुसार जैव-सुरक्षा और निगरानी प्रणाली सुदृढ़ की गई है।
 
उन्होंने बताया कि इसके तहत उद्यान में मौजूद सभी पक्षियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और निगरानी के अलावा प्रवेश और निकास बिंदुओं पर कीटाणुशोधन और संवेदनशील बाड़ों में सीमित प्रवेश जैसे कड़े जैव-सुरक्षा नियम लागू किए जा रहे हैं।
 
जोशी ने बताया कि पक्षियों में बीमारी के लक्षणों की शीघ्र पहचान और उस पर त्वरित कार्रवाई के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जबकि आगंतुकों को सुरक्षित व्यवहार और स्वच्छता की जानकारी सूचना पट्ट एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों के जरिए दी जा रही है।
 
उन्होंने बताया कि पक्षी बाड़ों के प्रवेश और निकास पर कीटाणुनाशक युक्त फुट ‘डिप्स’ की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि पक्षियों के साथ काम करने वाले कर्मचारियों के लिए साफ-सुथरे कपड़े और जूते भी शीघ्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे ताकि वे भी संक्रमण के वाहक नहीं बनें।
 
प्रभागीय वन अधिकारी ने बताया कि पक्षियों के संपर्क में आने से पहले और बाद में अनिवार्य स्नान एवं वस्त्र परिवर्तन जरूरी किया गया है जबकि हाथों की स्वच्छता के लिए जैसे बार-बार साबुन से हाथ धोना या ‘हैंड सैनिटाइज़र’ का उपयोग किया जा रहा है। पक्षियों को संभालते समय या उनके बाड़ों में प्रवेश करते समय पीपीई (जैसे दस्ताने, मास्क, कवरऑल्स) का प्रयोग भी अनिवार्य कर दिया गया है। (भाषा)
edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1 july rule changes : ATM से लेकर Railway तक 1 जुलाई से होने वाले है 5 बड़े बदलाव, नहीं जानेंगे तो पछताएंगे

अमित शाह की नक्सलियों को खुली चेतावनी, बोले- अब नहीं होगी बातचीत, हथियार छोड़ें, करें आत्मसमर्पण, बता दी आखिरी तारीख

केरल में थाने पहुंचा युवक, कहा- मेरे बैग में नवजात शिशुओं के कंकाल हैं

Hindi row : महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर बैकफुट पर फडणवीस सरकार, हिन्दी अनिवार्यता को लेकर CM का बड़ा ऐलान

रूस ने यूक्रेन में मचाई तबाही, दागे 477 ड्रोन और 60 मिसाइल, अमेरिका का F-16 भी हुआ क्षतिग्रस्त

सभी देखें

नवीनतम

vodafone idea ने 23 और शहरों में बढ़ाई 5G सेवा

कौन होगा BJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष, क्यों हो रही है देरी, आखिर कहां फंसा है पेंच

प्रयागराज : दलित किशोरी का धर्मांतरण कर केरल में आतंकी बनाने की साजिश! पीड़िता की सहेली और उसका साथी गिरफ्तार

झरने में बही 6 लड़कियां, ऐसे बची जान, रेस्क्यू का वीडियो आया सामने

मंत्री संपत्तिया उइके पर लगाए आरोप मनगढ़ंत और तथ्यहीन

अगला लेख