Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 25 April 2025
webdunia

क्या है ब्लाउज में कमल का मामला, बिस्मिता गोगोई ने छोड़ी कांग्रेस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bismita Gogoi made serious allegations against Congress

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 29 जनवरी 2024 (13:17 IST)
Bismita Gogoi made serious allegations against Congress : असम में हाल ही में कांग्रेस का साथ छोड़ने वाली पूर्व विधायक बिस्मिता गोगाई ने गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ने के कारणों का खुलासा किया है। बिस्मिता ने मीडिया को दिए एक इंटरव्‍यू में कहा कि कांग्रेस नेता को मेरे ब्लाउज में कमल का फूल दिखता था। क्‍योंकि मैंने एक बार कमल की डिजाइन वाला ब्लाउज पहना तो उन्‍हें लगा कि मैं भाजपा में जाने की योजना बना रही हूं।

खबरों के अनुसार, पूर्व विधायक बिस्मिता गोगाई ने कहा कि मुझे सार्वजनिक रूप से ब्लाउज के बारे में बात करने तक में परेशानी हो रही है। यह घटना भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुई थी, जो खुमतई में प्रदेश स्तर पर निकाली गई थी। यात्रा के दौरान ही मैंने वो ड्रेस पहनी थी।

गोगाई का कहना है कि मैंने कभी भी नहीं सोचा था कि ब्लाउज पर कमल है या नहीं। इस घटना से मुझे गहरा धक्का लगा और रोना आ गया। यह महिलाओं के लिए अपमान की बात है। मेरा सम्मान उस दिन ही खत्म हो गया था। हर कदम पर मेरा मानसिक शोषण किया गया।

उल्‍लेखनीय है कि भाजपा में शामिल होने वालों में असम यूथ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष अंकिता दत्ता का नाम भी है। वह भी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीबी श्रीनिवास पर उत्पीड़न के आरोप लगा चुकी हैं।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शशि थरूर ने फिर खुलवा दी डिक्‍शनरी, नीतीश कुमार को दिया snollygoster जैसा भयानक शब्‍द