BJP का आरोप, कांग्रेस बेंगलुरु में बाढ़ के बीच सत्ता के 2 साल पूरे होने पर मना रही जश्न

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 20 मई 2025 (21:44 IST)
BJP accuses Congress: कर्नाटक में कांग्रेस द्वारा सत्ता में पार्टी के 2 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए विजयनगर जिले में साधना समावेश कार्यक्रम आयोजित करने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधा। यह आयोजन ऐसे समय में किया जा रहा है, जब बेंगलुरू रविवार रात से लगातार बारिश के कारण आई भीषण बाढ़ से जूझ रहा है।
 
कांग्रेस द्वारा विजयनगर जिले के मुख्यालय होसपेट में आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर. अशोक ने संवाददाताओं से कहा कि बेंगलुरु और कर्नाटक के अन्य हिस्सों में बाढ़ की स्थिति है। हम देख रहे हैं कि बेंगलुरु बारिश में डूब गया है, लोग परेशान हैं, लेकिन सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेता स्थिति को संभालने के बजाय सत्तारूढ़ होने के 2 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए बेल्लारी चले गए हैं। अशोक के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के एक दल ने शहर के बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा किया।ALSO READ: बेंगलुरु बारिश से बेहाल, कई इलाके पानी में डूबे, जगह-जगह ट्रैफिक जाम, 5 लोगों की मौत
 
बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसकी वजह से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। राज्य में कम से कम 5 लोगों की बारिश संबंधी घटनाओं में मौत हो गई है जिनमें से तीन मौत अकेले बेंगलुरु शहर में हुई हैं। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि 5 लोगों की मौत के बाद कांग्रेस अपनी उपलब्धियों का जश्न मना रही है जिसके लिए उसे शर्म आनी चाहिए।ALSO READ: Weather Update : बेंगलुरु में रातभर हुई भारी बारिश, जलभराव से यातायात बाधित, मौसम विभाग ने दी यह चेतावनी
 
भाजपा नेता ने कहा कि मैं कांग्रेस नेताओं से कहना चाहता हूं कि अगर उनमें थोड़ी भी शर्म बची है तो उन्हें तुरंत अपना कार्यक्रम रद्द कर देना चाहिए। अशोक ने बाढ़ के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए दावा किया कि मौजूदा सरकार ने 1,600 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को रद्द कर दिया। उन्हें पिछली भाजपा सरकार ने मंजूरी दी थी।(भाषा) 
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

भोपाल में 31 मई को महिला सशक्तिकरण सम्मेलन, PM मोदी करेंगे संबोधित

Delhi: पार्षद बॉबी किन्नर ने आप छोड़ी, इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी में हुईं शामिल

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

अगला लेख