यवतमाल (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के वणी नगर निगम के भाजपा पार्षद को पिछले 3 साल से एक महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार करने तथा उससे जबरन वसूली की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी धीरज दिगंबर पाठे (29) को शनिवार को रात गिरफ्तार कर लिया गया। पाठे जिले के वणी शहर में वासेकर ले-आउट का रहने वाला है।
वणी पुलिस थाना के इंस्पेक्टर बालासाहेब खांडे के अनुसार पीड़िता भी उसी इलाके की रहने वाली है और उसने अपनी शिकायत में कहा कि वह बचपन से पाठे को जानती है। पाठे ने उससे शादी का वादा किया था। जब वह नाबालिग थी, पाठे तब से उसका यौन शोषण कर रहा था।
उसने कहा कि लेकिन जब मैं बड़ी हुई और मैंने उससे शादी करने से मना कर दिया तो उसने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया। उसने मुझसे हर्जाने के तौर पर 5 लाख रुपए मांगे। मुझे बदनाम करने के लिए उसने मेरे नाम से एक फेसबुक अकाउंट खोला और उस अकाउंट से आपत्तिजनक मैसेज भेजे। (भाषा)
Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे
भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी
प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्या है उनका बंगला कनेक्शन
UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां
क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे