अमेरिका जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 18 मई 2025 (20:47 IST)
All party delegation team : भारतीय जनता पार्टी सांसद तेजस्वी सूर्या ने रविवार को कहा कि वह पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख पेश करने के लिए अमेरिका और लातिन अमेरिका का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे। सूर्या कांग्रेस सांसद शशि थरूर और अन्य लोगों के साथ इस यात्रा में शामिल होंगे, जो 23 मई से 6 जून तक होगी। यह पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की प्रमुख कूटनीतिक पहल का हिस्सा है, जिसके तहत 32 देशों और यूरोपीय संघ की यात्रा के लिए सात बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडल गठित किए गए हैं।
 
प्रत्येक टीम में सेवानिवृत्त राजनयिक शामिल हैं जो सांसदों की सहायता करेंगे। इन प्रतिनिधिमंडलों का उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ और एकीकृत रुख को प्रस्तुत करना और सीमापार हमलों का जवाब देने के अपने अधिकार पर जोर देना है। भाजपा सांसद सूर्या ने कहा, मैं अमेरिका जाने वाले भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में डॉ. शशि थरूर के साथ शामिल होऊंगा। हम पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत का संदेश और इसे खत्म करने के हमारे दृढ़ संकल्प को दुनिया के सामने लायेंगे।
ALSO READ: लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल
सूर्या के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के लिए एक सटीक, नपातुला और नैतिक रूप से उचित प्रतिक्रिया का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह अभियान न्याय के लिए एक वैश्विक आह्वान बन गया है और इस यात्रा के माध्यम से, विभिन्न दलों के सांसद एकजुट होकर आतंकवाद से निपटने में भारत के रुख को रेखांकित करेंगे।
 
उन्होंने कहा, यह पहल आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक गठबंधन बनाने और विश्व मंच पर भारत के कूटनीतिक नेतृत्व को आगे बढ़ाने के लिए मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस अंतरराष्ट्रीय पहल में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व दो सांसद कर रहे हैं।
ALSO READ: Operation Sindoor : 7 प्रतिनिधिमंडल दुनिया को देंगे भारत का संदेश, कौन सा दल कहां जाएगा?
सूर्या के अलावा, मंगलुरु के सांसद कैप्टन बृजेश चौटा ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी जाने वाले एक अन्य प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे। सूर्या ने उन्हें यह जिम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू का आभार जताया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

सभी देखें

नवीनतम

Bihar : मतदाता पुनरीक्षण पर भड़कीं राबड़ी देवी, बोलीं- निर्वाचन अधिकारियों को दस्तावेज न दिखाएं

बिहार में मतदाता सूची के सत्यापन का काम जोरों पर, 7.38 करोड़ गणना फार्मों का हुआ वितरण

अर्जेंटीना पहुंचे PM मोदी, राष्ट्रपति जेवियर मिलेई के साथ इन मुद्दों पर चर्चा

तेजस्वी यादव ने किया दावा, महागठबंधन में शामिल होंगे पशुपति पारस

इजराइली हवाई हमले में 14 फिलिस्तीनियों की मौत, भोजन की तलाश में निकले 10 अन्य लोग भी मारे गए

अगला लेख