भाजपा शिवसेना में गतिरोध जारी

Webdunia
शनिवार, 20 सितम्बर 2014 (21:24 IST)
मुम्बई। सुलह की दिशा में बात बढ़ने के एक दिन बाद शनिवार को शिवसेना और भाजपा नेताओं ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर गतिरोध दूर करने के लिए बातचीत की लेकिन वे किसी सहमति पर पहुंचने में विफल रहे। हालांकि राजग के इन दोनों पुराने सहयोगियों ने इस बात पर बल दिया कि वे नहीं चाहते कि गठबंधन टूट जाए।

विधान परिषद में विपक्ष के नेता और वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद तावड़े ने बताया कि शिवसेना ने भाजपा के लिए 125 सीटें छोड़ते हुए 155 पर खुद लड़ने एवं विधानसभा की कुल 288 में बाकी सीटें छोटे सहयोगियों को देने प्रस्ताव दिया है।

उन्होंने कहा कि यह हमें स्वीकार्य नहीं है। अगले 24 घंटे में इस गठबंधन मुद्दे पर स्पष्टता आ जाएगी। राज्य में 15 अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 27 सितंबर है।

कई दिनों की चुप्पी के बाद कल रात शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा के महाराष्ट्र चुनाव प्रभारी ओ पी माथुर से बातचीत के लिए अपने 24 वर्षीय बेटे आदित्य ठाकरे और वरिष्ठ पार्टी नेता सुभाष देसाई को भेजा था और फिर भाजपा को सीटों के बंटवारे का एक फार्मूला भेजा।

प्रदेश भाजपा की कोर समिति के सदस्यों ने आज दो दौर की बैठक में इस प्रस्ताव पर विचार किया । इस बैठक में माथुर और महाराष्ट्र के पार्टी मामलों के प्रभारी पार्टी महासचिव राजीव प्रताप रूडी भी थे। उधर, देसाई ने भी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष देवेंद्र फड़नवीस से बातचीत की। हालांकि बैठक का काेई नतीजा नहीं निकला। 

शिवसेना प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने कहा, 'पार्टी ने गठबंधन पर अंतिम निर्णय लेने के लिए उद्धवजी को अधिकृत किया है। शिवसेना की कार्यकारिणी समिति की कल बैठक हो रही है और घोषणा हो सकती है।'

तावड़े ने भी कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह चाहते हैं कि गठबंधन जारी रहे। उन्होंने कहा कि मैंने कल उद्धव ठाकरे से बातचीत की। आज फड़नवीस और देसाई के बीच भेंटवार्ता हुई।

उन्होंने कहा कि हम गठबंधन को अटूट रखने के लिए जो कुछ कर सकते हैं, कर रहे हैं। यह 25 साल पुराना नाता है। हम महसूस करते हैं कि कौन सी पार्टी कितनी ज्यादा सीटें ले पाती है और कौन मुख्यमंत्री बनता है जैसे मुद्दों पर यह नहीं टूटना चाहिए। (भाषा)
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?