ओवैसी के गढ़ में भगवा परचम, GHMC चुनाव में भाजपा ने चौंकाया

Webdunia
शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020 (22:05 IST)
हैदराबाद। AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी का गढ़ माने जाने वाले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव (GHMC Election) में भाजपा (BJP) ने भगवा परचम लहराकर राजनीतिक पंडितों को भी चौंका दिया है। पोस्टल बैलट की शुरुआती गिनती में ही भाजपा ने अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। पिछले चुनाव में महज 4 सीटें जीतने वाली भाजपा ने इस बार 46 सीटें जीत लीं। 
 
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव 150 सीटें हैं। इस बार कोई भी बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस 56 सीटों पर सिमट गई, जिसने पिछले चुनाव में 99 सीटें जीती थीं।
 
पिछली बार 44 सीटें जीतने वाली ओवैसी की पार्टी AIMIM को भी एक सीट का नुकसान उठाना पड़ा। AIMIM भाजपा के बाद तीसरे स्थान पर रही है। भविष्य की संभावनाओं के मद्देनजर भाजपा की यह सफलता काफी मायने रखती है।
 
टीआरएस के विकल्प के रूप में उभरी भाजपा : भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने जीएचएमसी चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को ‘नैतिक जीत’ बताते हुए शुक्रवार को कहा कि भगवा पार्टी तेलंगाना में टीआरएस के ‘एकमात्र विकल्प’ के रूप में उभरी है।
 
भूपेंद्र ने कहा कि भाजपा के प्रदर्शन ने इस बात की पुष्टि की है कि वह टीआरएस को मुख्य चुनौती देने वाली पार्टी के तौर पर कांग्रेस की जगह ले रही है। भगवा पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य में 4 सीटें जीती थीं और फिर डुब्बका विधानसभा उपचुनाव में उसने सत्तारूढ़ दल को शिकस्त दी थी।
हैदराबाद में स्थानीय चुनावों के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए भूपेंद्र ने कहा कि परिणाम बहुत ही उत्साहवर्द्धक हैं, भाजपा का मनोबल बढ़ाने वाले हैं तथा एक तरह से यह पार्टी के लिए नैतिक जीत है। चुनाव परिणाम से यह प्रदर्शित होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व और सुशासन के उनके मॉडल की सभी क्षेत्रों में स्वीकार्यता है।
 
यह पूछे जाने पर कि 2022 में होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में वह स्थानीय चुनाव परिणाम को किस तरह से देखते हैं, उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस की एकमात्र विकल्प और उसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी के तौर पर उभरी है।
 
भाजपा ने अपने एक मुख्य चुनाव प्रबंधक, भूपेंद्र, को नियुक्त कर इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। भाजपा की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी चुनाव प्रचार किया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Lok Sabha Chunav : रायबरेली में प्रियंका गांधी संभाल रहीं भाई राहुल का चुनावी कैंपेन, PM मोदी को लेकर लगाया यह आरोप

Sandeshkhali Case : बैरकपुर में प्रधानमंत्री मोदी का दावा, बोले- प्रताड़ित महिलाओं को धमका रहे TMC के गुंडे

केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में दी 10 गारंटी, कहा फेल हुआ भाजपा का प्लान

Gold ETF से निवेशकों ने अप्रैल में निकाले 396 करोड़, जानिए क्‍या है कारण...

FPI ने मई में की 17000 करोड़ से ज्‍यादा की निकासी, चुनाव काल में क्‍या है विदेशी निवेशकों का रुख

पाक अधिकृत कश्मीर में चौथे दिन भी हड़ताल जारी, स्थिति तनावपूर्ण

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की केजरीवाल को सीएम पद से हटाने वाली याचिका

Lok Sabha Elections LIVE: पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा, जम्मू कश्मीर में सबसे कम मतदान

पीएम मोदी आज शाम वाराणसी में, करेंगे 6 किलोमीटर लंबा रोड शो

CBSE 10th Result 2024 : सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 93.6% विद्यार्थी उत्तीर्ण

अगला लेख