BJP ने कर्नाटक सरकार पर साधा निशाना, राजधानी को 'उड़ता बेंगलुरु' कहा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 24 मई 2024 (18:05 IST)
BJP targets Karnataka government : कर्नाटक में कानून व्यवस्था की कथित खराब स्थिति के लिए सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि राज्य की राजधानी मादक पदार्थों और रेव पार्टियों का अड्डा बनती जा रही है। भाजपा ने इसके लिए ‘उड़ता बेंगलुरु’ शब्द का भी इस्तेमाल किया।
 
बेंगलुरु पुलिस द्वारा हाल में एक फार्म हाउस में रेव पार्टी का भंडाफोड़ करने के बाद भाजपा ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में आरोप लगाया है कि जब से कर्नाटक में कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है तब से बेंगलुरु में हर जगह अनैतिक आयोजन हो रहे हैं।
ALSO READ: 20 करोड़ दो नहीं तो पूरे कर्नाटक में करेंगे धमाके, शिवकुमार और सिद्धारमैया को मिला धमकी भरा मेल
कर्नाटक भाजपा ने कन्नड भाषा में किए एक पोस्ट में कहा, कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है और सरकारी अव्यवस्था उजागर हो गई है। कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद बेंगलुरु में हर जगह अनैतिक आयोजन हो रहे हैं। ‘सिलिकॉन सिटी’ अब मादक पदार्थ, गांजा और रेव पार्टियों का अड्डा बन गई है।
 
यहां बड़े पैमाने पर हो रहीं रेव पार्टियां : भाजपा ने राज्य सरकार पर निशाना साधने के लिए ‘हैशटैग बैड बेंगलुरु’ और ‘हैशटैग कांग्रेसफेल्सकर्नाटक’ के साथ मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की तस्वीरों वाला एक पोस्टर भी जारी किया। भाजपा ने 'एक्स' पर साझा किए गए पोस्टर में राज्य की राजधानी को उड़ता बेंगलुरु करार देते हुए आरोप लगाया, सिलिकॉन सिटी मादक पदार्थों का ‘अड्डा’ बन रही है और यहां बड़े पैमाने पर रेव पार्टियां हो रही हैं।
ALSO READ: कर्नाटक: पीएम मोदी की लोकप्रियता या सीएम सिद्धारमैया की योजनाएं, कौन पड़ेगा भारी?
भाजपा ने 2016 में आई हिंदी फिल्म उड़ता पंजाब के संदर्भ में उड़ता बेंगलुर शब्द का इस्तेमाल किया। उड़ता पंजाब फिल्म में युवाओं के नशीले पदार्थों के इस्तेमाल के बारे में दिखाया गया था। कर्नाटक के गृहमंत्री जी. परमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि विपक्ष का यह कहना सही नहीं है कि बेंगलुरु उड़ता बेंगलुरु बन रहा है और उन्हें आरोप नहीं लगाना चाहिए।
 
करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ जब्त : भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए परमेश्वर ने कहा कि राज्य सरकार इस (नशीले पदार्थ की समस्या) पर सख्त है और किसी को भी बख्शेगी नहीं। उन्होंने कहा, हम इस पर बहुत सख्त हैं। हम किसी को नहीं छोड़ते हैं और हम कर्नाटक को इन सभी मादक पदार्थ से मुक्त कराने की पहले ही घोषणा कर चुके हैं और हम इस पर काम कर रहे हैं। करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। हमने इसे जला दिया और हम लगातार इसकी निगरानी कर रहे हैं।
ALSO READ: कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने कांग्रेस पार्षद को सरेआम मारा थप्पड़, VIDEO वायरल
उन्होंने कहा, कई विदेशी छात्रों को निर्वासित कर दिया गया है और हम उनके ठिकानों और गतिविधियों पर लगातार नजर रख रहे हैं और हम किसी को भी नहीं बख्श रहे हैं। परमेश्वर ने आगे कहा कि यदि हम मादक पदार्थ के खिलाफ अपनी लड़ाई में विफल रहे हैं तो विपक्ष हमें बता सकता है, लेकिन उन्हें आक्षेप नहीं लगाना चाहिए।
 
फार्म हाउस में हुआ था रेव पार्टी का भंडाफोड़ : उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि विपक्ष का यह कहना सही है कि बेंगलुरु 'उड़ता बेंगलुरु' बन रहा है। उन्हें ऐसी चीजों के बारे में बात नहीं करनी चाहिए। यदि हम मादक पदार्थों के खिलाफ अपनी लड़ाई में विफल रहे हैं तो वे हमें बताएं, लेकिन उन्हें आक्षेप नहीं लगाना चाहिए। बेंगलुरु पुलिस द्वारा हाल ही में एक फार्म हाउस में एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ करने के बाद भाजपा ने यह आरोप लगाया है।
 
रेव पार्टी में शामिल हुए थे 103 लोग : इस रेव पार्टी में कथित तौर पर 103 लोग शामिल हुए थे। छापेमारी के बाद पुलिस ने एक निजी अस्पताल में इन लोगों के रक्त के नमूने एकत्र किए, जिससे पता चला कि 59 पुरुषों और 27 महिलाओं ने नशीले पदार्थों का सेवन किया था और उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। एक पुलिस सूत्र ने कहा था कि केंद्रीय अपराध शाखा पॉजिटिव रिपोर्ट वालों को नोटिस जारी करेगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

मध्यप्रदेश के खंडवा में बड़ा हादसा, मशाल जुलूस में आग से झुलसे 50 लोग

LIVE: दिल्ली में नहीं बनी बात, अब मुंबई में होगा महाराष्‍ट्र सीएम का फैसला

चलती एंबुलेंस में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

अगला लेख