मेरी नहीं राज्य संपत्ति विभाग की है गलती...

अवनीश कुमार
मंगलवार, 27 जून 2017 (17:51 IST)
लखनऊ। एक तरफ जहां भाजपा वीआईपी कल्चर को समाप्त करने की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के विधायक उन्हीं की बातों को दरकिनार करते हुए लालबत्ती का इस्तेमाल कर रहे हैं वह भी तब जब वे सिर्फ विधायक हैं। अगर सरकार में मंत्री हो तो यह माना जा सकता है कि भूल हो गई लेकिन सरकार में मंत्री न होते हुए भी लाल बत्ती पर चलना और फिर यह कह कर पल्ला झाड़ लेना कि मुझे नहीं पता था कि गाड़ी पर लाल बत्ती है अब ऐसे में बहुत सारे सवाल खड़े हो जाते हैं। इन सवालों का जवाब न तो विधायकजी के पास है और न ही नियम बनाने वाली सरकार के पास। 
 
आइए हम आपको बताते हैं कि वे कौन से विधायक जी हैं जो लालबत्ती के साथ लखनऊ राष्ट्रपति प्रत्याशी रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। बताते चलें कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद वोट की अपील करने के लिए रविवार को लखनऊ पहुंचे। 
 
इस दौरान मुख्यमंत्री हाउस में उत्तरप्रदेश के विधायक और सांसदों के साथ कार्यक्रम रखा गया था। इसी बीच कानपुर के किदवईनगर भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी मुख्यमंत्री के निवास पर लालबत्ती से पहुंचे जबकि बीते एक मई से वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए मोदी सरकार ने मंत्रि‍यों और अफसरों की गाड़ियों पर लालबत्ती बैन कर रखा है। साथ ही साथ किसी विधायक को लाल बत्ती लगाने का अधिकार भी नहीं है। 
 
ऐसे में पार्टी के फरमान को दरकिनार करते हुए विधायकजी लाल बत्ती से मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए और जब उनको पत्रकारों ने टोका तो विधायक महेश त्रिवेदी ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि इसमें मेरी कोई गलती नहीं है या गलती राज्य संपत्ति विभाग की है जो कार मुझे एयरपोर्ट लेने गई थी और जिस कार पर सिर्फ बैठकर मैं मुख्यमंत्री आवास तक आया हूं और इतना कहते हुए वह मौके से चले गए। सवाल यह उठता है कि एक तरफ जहां भाजपा के विधायक हर नियम के पालन करने की बात कहते हैं तो क्या जब विधायक कार में सवार हो रहे थे तो उन्हें लालबत्ती नहीं दिखी और अगर दिखे तो उन्होंने कार चालक को क्यों नहीं टोक जबकि वे जानते थे कि उन्हें मुख्यमंत्री आवास जाना है।

Show comments

जरूर पढ़ें

Pahalgam Terrorist Attack : भारत के एक्शन के बाद खौफ में Pakistan, चीन और रूस के सामने गिड़गिड़ाया, पहलगाम हमले को लेकर की यह मांग

130 परमाणु हथियार सिर्फ भारत के लिए, पाकिस्तानी मंत्री बोले- वॉटर सप्लाई रोकी तो युद्‍ध के लिए रहें तैयार

RJD के मोमबत्ती जुलूस में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वायरल हुआ Video

पहलगाम नरसंहार : क्या फिर LoC पार कर भारतीय सैनिक मचाएंगे तबाही

नम आंखों से लौटे पाकिस्तान, कोई मां से बिछड़ा तो किसी ने रिश्तेदारों को छोड़ा

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान का समर्थन कर बुरे फंसे टिकैत बंधु, भाजपा के निशाने पर आए

अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में टूटेगी 120 साल से ज्यादा पुरानी परंपरा

Pahalgam Terrorist attack : सीमा हैदर ने सोशल मीडिया से बनाई दूरी, क्या सचिन को छोड़कर जाना पड़ेगा पाकिस्तान

Reliance के दम से सेंसेक्स 1000 अंक उछला, निफ्टी 24,300 के पार

Pahalgam Terrorist Attack : PAK पर फूटा फारुक अब्दुल्ला का गुस्सा, बोले- बालाकोट नहीं, फुल एंड फाइनल हिसाब जरूरी

अगला लेख