बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान नंदीग्राम थाने पर हमला बोला

Webdunia
शुक्रवार, 23 अगस्त 2024 (18:29 IST)
BJP workers attack Nandigram police station:  पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या की घटना के विरोध में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने घेराव अभियान के तहत पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम थाने पर शुक्रवार को धावा बोल दिया।
 
पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की : भाजपा समर्थकों ने चिनसराह, सिउरी, मेदिनीपुर और बांकुरा पुलिस थानों का भी घेराव किया। भाजपा के 100 से अधिक समर्थक शुक्रवार की सुबह अवरोधकों को तोड़कर थाने में घुस गए और जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनके बीच धक्का-मुक्की हुई। प्रदर्शनकारियों में कई महिलाएं भी शामिल थीं। उन्होंने नारे लगाए और परिसर से बाहर निकलने से पहले कुछ समय तक वे पुलिस थाने के अंदर ही रहे। ALSO READ: 30 साल में ऐसी लापरवाही नहीं देखी, पुलिस की भूमिका पर भी संदेह, कोलकाता रेप-मर्डर केस पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या कहा
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) और पुलिसकर्मियों ने स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए आगे कोई कार्रवाई नहीं की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने वाली मुख्य सड़क भी जाम कर दी, हालांकि बाद में वे वहां से चले गए।
 
थाने का घेराव : कोलकाता में चिकित्सक से बलात्कार और उसकी हत्या की घटना को लेकर भाजपा ने राज्यव्यापी ‘थाना घेराव’ अभियान की शुरुआत की है और इसी के तहत यह विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने मेदिनीपुर में प्रदर्शन का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने सत्ता में बने रहने का सारा अधिकार खो दिया है। ALSO READ: कोलकाता रेप मर्डर केस: सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर पुलिस पर क्यों उठ रहे हैं सवाल?
 
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा था कि थाना घेराव आंदोलन ‘लोकतांत्रिक और अहिंसक’ होगा तथा यह महिला सुरक्षा के मुद्दे पर राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के प्रति लोगों की नाराजगी को व्यक्त करेगा। (एजेंसी/भाजपा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

अल्मोड़ा जेल में उम्रकैद काट रहा डॉन प्रकाश पांडे बना प्रकाशानंद गिरि!

चीन में ‘यागी’ का कहर, स्कूल-कॉलेज बंद, 10 लाख लोगों को किया रेस्क्यू

किसान बढ़ाएंगे भाजपा की मुश्किल, 15 सितंबर को उचाना में महापंचायत

6 देश जहां खुलेआम चलता है देह व्यापार, विज्ञापन देकर कस्टमर बुलाती हैं सेक्स वर्कर

उच्च न्यायालयों में 62 हजार केस लंबित, 30 साल से ज्‍यादा पुराने हैं मामले

Chirag Paswan को पशुपति पारस के जरिए कंट्रोल करेगी BJP, बनाया यह प्लान

रामबन में कांग्रेस पर गरजे राजनाथ सिंह, बोले- जब तक सत्‍ता में हैं 370 की नहीं होगी बहाली

CM मोहन यादव ने की इंदौर के विकास कार्यों की समीक्षा, लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय

ISIS ने क्‍यों रची पोप फ्रांसिस की हत्‍या की साजिश, 7 आरोपी गिरफ्तार

चुनावी सियासत में भेड़िए की एंट्री, Wolf attack को चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी

अगला लेख