Delhi में आबकारी नीति के खिलाफ प्रदर्शन, डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने कहा- बीजेपी बेवजह बना रही है मुद्दा, कालेधन पर लगेगी लगाम

Webdunia
सोमवार, 3 जनवरी 2022 (12:08 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी में 'चक्काजाम' किया है। इस प्रदर्शन की वजह से एनएच-24 सहित दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भारी जाम लग गया है। लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  नई आबकारी नीति का बचाव करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि नई आबकारी नीति के जरिए काले धन पर रोक लगाया गया है। भाजपा इसे बेवजह का मुद्दा बना रही है।  
<

दिल्ली में बीजेपी वाले नई आबकारी नीति से बौखलाए हुए हैं क्योंकि @ArvindKejriwal जी ने दिल्ली में ₹3500करोड़ की चोरी रोक दी. यह पैसा अब जनता के काम के लिए सरकार को मिल रहा है पहले यह पैसा बीजेपी नेताओं और शराब माफिया की जेब में जाता था.

— Manish Sisodia (@msisodia) January 3, 2022 >
नई आबकारी नीति के खिलाफ भाजपा की ओर से किए गए 'चक्काजाम' का असर राजधानी के कई इलाकों में देखने को मिला। प्रदेश भाजपा के बड़े नेता हजारों समर्थकों के साथ सड़कों पर बैठ गए और नई शराब नीति के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया।
<

CHRONOLOGY:

<

▪️अब: BJP वाले बौखला कर चक्का जाम कर दिल्ली की जनता को परेशान कर रहे हैं

— AAP (@AamAadmiParty) January 3, 2022 >इस प्रदर्शन की वजह से एनएच-24, अक्षरधाम, सफदरजंग सहित कई इलाकों में जाम लग गया। भाजपा के इस प्रदर्शन पर आम आदमी पार्टी का कहना है कि नई आबकारी नीति से भाजपा बौखला गई है कि क्योंकि इससे कर चोरी रुकेगी और जो पैसा भाजपा नेताओं और शराब माफियाओं के पास जाता था वह अब अब सरकार को मिल रहा है, जो जनता के विकास कार्यों के लिए काम आएगा।

जाम से लोग हुए परेशान :  भाजपा के ‘चक्का जाम‘ के कारण रिंग रोड, आईटीओ और कई अन्य प्रमुख मार्गों पर लंबा जाम लग गया, जिसके परिणामस्वरूप लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। भाजपा के विरोध प्रदर्शन के कारण प्रभावित होने वाली प्रमुख सड़कों में आईटीओ क्रॉसिंग, लक्ष्मी नगर से आईटीओ तक विकास मार्ग, अक्षरधाम मंदिर के पास सड़क, राष्ट्रीय राजमार्ग-24, नोएडा-दिल्ली लिंक रोड, बहादुर शाह जफर मार्ग, मदर डेयरी रोड और सिग्नेचर ब्रिज रोड शामिल हैं।

दिल्ली की इन प्रमुख सड़कों पर भारी जाम लग गया। राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर फंसे एक यात्री ने कहा कि एनएच -24 पर भारी ट्रैफिक जाम है। अधिकांश सड़कें प्रदर्शनकारियों द्वारा अवरुद्ध हैं और इससे हम जैसे लोगों को असुविधा हो रही है, जिन्हें समय पर कार्यालय पहुंचना होता है। सड़कों पर लगे जाम से बचने के लिए लोगों ने दिल्ली मेट्रो का रुख किया, जिसके कारण सुबह कई मेट्रो स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी गई।
Show comments

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

अब वे हमारे साथ नहीं, शशि थरूर को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान ने मचाई हलचल, क्या होने वाली है CWC से छुट्टी

सड़क हादसों में 6 कांवड़ियों की मौत, 20 अन्य घायल

Air India crash: AAIB ने अनुभवी पायलट आरएस संधू को हादसे की जांच में विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया

दुबई-स्पेन यात्रा से मिले 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव बोले- भोपाली अंदाज में हुआ दौरे का समापन

Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप के 50 दिनों के अल्टीमेटम के बीच आया रूस का बयान, हम शांति के लिए तैयार लेकिन