ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी की रैली स्थल के नजदीक विस्फोट, 3 लोगों की मौत

Webdunia
शनिवार, 3 दिसंबर 2022 (19:37 IST)
कोंटाई। पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी की रैली के स्थान के पास हुए विस्फोट में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी की रैली के स्थल कोंटाई शहर से 1.5 किलोमीटर दूर भूपतिनगर इलाके में अर्जुननगर के ब्लॉक दो में हुई।
 
भूपतिनगर पुलिस थाने के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार रात करीब सवा 11 बजे बजे एक घर में धमाका हुआ और शनिवार सुबह दो शव बरामद किए गए। इस घटना में कुछ अन्य लोग घायल हुए हैं। अभी यह पता नहीं लग पाया है कि विस्फोट किस वजह से हुआ और मामले की जांच जारी है।
 
अधिकारी ने कहा कि धमाका इतना जोरदार था कि इस घटना में फूस की छत वाला मिट्टी का घर ध्वस्त हो गया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राजकुमार मन्ना, देबकुमार मन्ना और बिस्वजीत गायेन के रूप में की गई है तथा ऐसा बताया जा रहा है कि राजकुमार तृणमूल का कार्यकर्ता था।
 
बाद में एक फॉरेंसिक दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर नमूने एकत्र किए और वहां पुलिस का एक बड़ा दल तैनात किया गया। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने इस घटना के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि राज्य में केवल बम बनाने का उद्योग फल-फूल रहा है।
 
माकपा के वरिष्ठ नेता सुजान चक्रवर्ती ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ऐसी घटनाओं पर चुप क्यों हैं और उन्हें इस घटना पर बयान देना चाहिए। टीएमसी की राज्य इकाई के महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि विपक्ष के लिए बिना किसी सबूत के पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी को दोष देना बहुत आसान है। (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Amit Shah के राज्यसभा भाषण का वीडियो शेयर करने पर सख्ती, X ने कांग्रेस समेत कुछ नेताओं को भेजा नोटिस

India-China : NSA डोभाल विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीन में, उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

Dr. Ambedkar पर Amit Shah की टिप्पणी पर क्या बोले Chandrashekhar?

Top bikes : 2024 में भारत में कौन सी बाइक बनी नंबर वन, और क्यों

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- अंबेडकर पर मेरा पूरा बयान दिखाया जाए

सभी देखें

नवीनतम

Maha Kumbh 2025: श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 2.2 करोड़ की 11 हाईस्पीड एफआरपी बोट होगी तैनात

LIVE: राहुल गांधी के खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत, धक्का-मुक्की का आरोप

हरिद्वार में गुरुवार से प्रस्तावित विश्व धर्म संसद स्थगित, क्या बोले महंत यति नरसिंहानंद गिरि

2024 में चमक फीकी होने पर भी नीरज चोपड़ा भारतीय एथलेटिक्स के अकेले ध्वजवाहक

बाहें फैला कर करें नए साल का स्वागत : जानिए 2024 की सीखों को 2025 में कैसे अपनाएं?

अगला लेख