अमरनाथ यात्रा मार्ग में विस्फोट

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 29 जुलाई 2015 (12:56 IST)
श्रीनगर। आतंकियों के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक के बाद एक आतंकी सुरक्षा जवानों पर हमला बोलते जा रहे हैं। ताजा मामला है कश्मीर के अनंतनाग का जहां आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर ग्रेनेड से हमला बोला है। हमले में 8 लोग जख्मी हो गए।

दो जुलाई को अमरनाथ यात्रा शुरू होने के बाद यह पहला अवसर है कि यात्रा मार्ग पर आतंकी हमला हुआ हो। इतना जरूर था कि अमरनाथ यात्रा पहले ही कम होती जा रही है। हिमलिंग के पिघलने के बाद इसमें शामिल होने का उत्साह खत्म होता जा रहा है और बचे-खुचे उत्साह को कम करने में आतंकी अब अपनी भूमिका निभाने लगे हैं।
 
आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हैंड ग्रेनेड से हमला बोला है जिसमें सेना के तीन जवानों सहित 8 और नागरिक घायल हो गए हैं। यह हमला आतंकियों ने काजीबाल इलाके के पास केपी रोड पर किया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पूरे इलाके की घेराबंदी करके आतंकियो को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है।
 
आपको बता दें कि अमरनाथ यात्रा के रास्ते में अनंतनाग पड़ता है जिसके चलते आतंकी इस यात्रा को हरसंभव रोकने का प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले भी आतंकियों ने इस रास्ते पर हमला किया था जिसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए थे।
 
यह भी सच है कि यह हमला पहले ही कम होती जा रही अमरनाथ यात्रा को और कम करने के इरादों से किया गया है। दरअसल, दो महीने की अमरनाथ यात्रा एक महीने में ही सिमटती नजर आ रही है। श्रद्धालुओं की संख्या में भारी कमी का सिलसिला जारी है। दो जुलाई से शुरू हुई यात्रा के लिए अब तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन कर लिए हैं।
 
यात्रा के आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर से 337 श्रद्धालुओं का अब तक का सबसे छोटा जत्था बालटाल व पहलगाम के लिए रवाना हुआ। रवाना हुए जत्थे में 262 पुरुष, 43 महिलाएं और 32 साधु शामिल थे, जो दस बसों पर सवार होकर यात्रा पर गए। यात्री निवास से अब तक 43559 श्रद्धालु रवाना हो चुके हैं। बालटाल आधार शिविर से 938 और नुनवन से 2098 भक्त पवित्र गुफा की तरफ रवाना हो गए। यात्रा के 27वें दिन 3673 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। अब तीन लाख तीन हजार 994 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन कर लिए हैं।
 
इस बार यात्रा की अवधि 59 दिनों की है और यात्रा रक्षाबंधन वाले दिन 29 अगस्त को संपन्न होगी। ऐसे में अभी यात्रा ने एक महीने का समय भी पूरा नहीं किया है। हालांकि भक्त सीधे बालटाल और पहलगाम पहुंच रहे हैं। पिछले वर्ष 44 दिन की बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए 3.72 लाख के करीब श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए थे। पहलगाम, बालटाल व अन्य क्षेत्रों में बादल फटने की कई घटनाएं होने का असर भी यात्रा पर पड़ा है।
 
और अब गुरदासपुर के आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा मार्ग पर होने वाले हमले ने अमरनाथ यात्रा के प्रति चिंता को बढ़ा दिया है। हालांकि सुरक्षाधिकारी कहते हैं कि कड़ी चौकसी तथा सतर्कता बरती जा रही है, पर अतीत के हमले इसे स्पष्ट करते हैं कि आतंकी जहां चाहें वहां मार करने की क्षमता आज भी रखते हैं।
 
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया