खौफनाक, बुलंदशहर में खूनी संघर्ष, उधार के पैसे मांगने पर 2 सगे भाइयों को मारी गोली

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 24 नवंबर 2021 (23:29 IST)
बुलंदशहर से एक दिल दहलाने वाली खबर आ रही है। यहां के अगौता थाना क्षेत्र में उधार के पैसे मांगने का मामूली विवाद संघर्ष में तब्दील हो गया। इस संघर्ष में 2 सगे भाइयों को गोली मार दी गई, जिसमें एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं इस गोलीबारी में दोनों भाइयों का चाचा भी घायल हुआ है। गोलीबारी का यह लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अगौता थाना क्षेत्र के शरीफपुर भैसरोली गांव में इरफान सैलून की दुकान चलाता है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव के ही रहने वाला समीर, इरफान के घर पहुंचा और बाल काटने के लिए कहने लगा। इरफान ने यह कहते हुए बाल काटने से मना कर दिया कि तुमने पहले पैसे नहीं दिए हैं, जब तक वह पुराना उधार नहीं चुकाएगा तब तक वह बाल नहीं काटेगा।

इसी बात पर समीर और इफरान में विवाद हो गया और जो बाद में दोनों पक्षों के बीच संघर्ष में बदल गया। इसी बीच समीर पक्ष के दबंगों ने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करनी शुरू कर दी। घर की दीवार पर चढ़कर हुई फायरिंग में दो गोली इरफान को और एक गोली इरफान के भाई इमरान को लग गई। घायल इरफान और इमरान को अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में इरफान ने दम तोड़ दिया, जबकि इमरान अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है।

दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी पहुंच गए। इरफान की मौत की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची तो मातम पसर गया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की गंभीरता को समझते हुए गांव में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।

संघर्ष और गोलीबारी का यह वीडियो एक स्थानीय शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। पुलिस ने वीडियो की जांच पड़ताल करते हुए हत्या के आरोपी समीर, शाहिद व शाकिर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हवाई हमलों में ढेर हुआ हमास का चीफ मोहम्मद सिनवार, बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ऐलान

नाथूराम गोडसे का वंशज है कोर्ट में केस करने वाला, सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी का दावा, शिवसेना नेता ने दी मुंह पर कालिख पोतने की धमकी

Pakistan क्यों गई थी कांग्रेस नेता की पत्नी, गौरव गोगोई ने दिया CM हिमंत विस्वा सरमा को जवाब

3 भारतीय ईरान में किडनैप, मांगी करोड़ों की फिरौती, एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया भेजने का किया था वादा, पढ़िए पूरी कहानी

शशि थरूर के बयान पर क्‍यों भड़के कांग्रेस नेता उदित राज, बोले- भाजपा का मुख्य प्रवक्ता घोषित कर देना चाहिए

सभी देखें

नवीनतम

तेलंगाना में 830 किलो गांजा जब्त, 4 करोड़ से ज्‍यादा है कीमत, 2 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 24 IPS समेत 38 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

Delhi Airport शीर्ष 10 बड़े हवाई अड्डों में शामिल

Weather Update : दिल्ली में आंधी-बारिश का अनुमान, यलो और ऑरेंज अलर्ट, राजस्‍थान में भीषण गर्मी

Coronavirus की नई लहर के बीच WHO का अलर्ट, देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या 1000 के पार

अगला लेख